लोकसभा चुनाव से पहले संघ प्रमुख का दौरा, कई विषयों पर करेंगे मंथन

Shri Mi
2 Min Read

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 22 से लेकर 25 सितंबर तक दौरे रहेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले उनका यह दाैैैरा काफी अहम माना जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डाक्टर अशोक दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत अपने वार्षिक प्रवास के क्रम में 22 से 25 सितंबर तक लखनऊ(अवध प्रांत) में रहेंगे।

इस दौरान वह संगठनात्मक कार्यों के विस्तार एवं दृढ़ीकरण की समीक्षा, विभिन्न श्रेणी व गतिविधियों पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, ग्राम विकास, गौसेवा,धर्म जागरण से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

संघ के सूत्र बताते हैं कि भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर 24 सितंबर को अवध प्रांत की कार्यकारिणी, अवध प्रांत के सात विभागों और संघ की दृष्टि से 26 जिलों की कार्यकारिणी की बैठक लेंगे।

भागवत अवध में संघ के विस्तार, राष्ट्रवाद और हिन्दुत्व के मुद्दों पर मंथन करेंगे। तीन दिवसीय दौरे में अवध प्रांत में संघ के कामकाज की समीक्षा के साथ आगामी योजना की कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी।

बताया जा रहा है कि संघ शताब्दी वर्ष के मद्देनजर प्रत्येक गांव तक किसी न किसी रूप में उपस्थिति बढ़ाने के लिए गतिविधियों को विस्तार देने पर भी बात होगी।

ज्ञात हो कि संघ प्रमुख के आने से पहले आरएसएस के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार ने 19 सितंबर को संघ परिवार की समन्वय बैठक ले चुके हैं। इसमें सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य की विस्तार से समीक्षा हुई थी। इस बैठक में संघ परिवार के विभिन्न संगठनों के अलावा भाजपा सरकार और संगठन के लोग शामिल हुए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close