बिलापुर—तारबाहर पुलिस ने जानकारी मिलने के साथ ही चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने से पहले ही मौके पर पहुंची। और शातिर चाकूबाजों को धर दबोचा है। दोनो के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर तारबाहर पुलिस ने जेल दाखिल कराया है।
तारबाहर पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि अटल आवास अशोक नगर सरकन्डा निवासी विशू उर्फ विष्णु श्रीवास और सागर श्रीवास चाकू लेकर घूम रहे हैं। शायद किसी को निशाना बनाने वाले हैं। सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस टीम व्यापार स्थित त्रिवेणी भवन के पास पहुंच गयी। पुलिस ने इस दौरान पाया कि दोनो आरोपी यानि विशू उर्फ विष्णु श्रीवास और सागर श्रीवास किसी के इन्तजार में घात लगाकर इंतजार कर रहे थे।
Join WhatsApp Group Join Now