Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

चाकूबाजी से पहले चाकूबाजों पर गाज…दोनो आरोपी गिरफ्तार…आर्म्स एक्ट के दोषियों को भेजा गया जेल

बिलापुर—तारबाहर पुलिस ने जानकारी मिलने के साथ ही चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने से पहले ही मौके पर पहुंची। और शातिर चाकूबाजों को धर दबोचा है। दोनो के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर तारबाहर पुलिस ने जेल दाखिल कराया है।

तारबाहर पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि अटल आवास अशोक नगर सरकन्डा निवासी विशू उर्फ विष्णु श्रीवास और सागर श्रीवास चाकू लेकर  घूम रहे हैं। शायद किसी को निशाना बनाने वाले हैं। सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस टीम व्यापार स्थित त्रिवेणी भवन के पास पहुंच गयी। पुलिस ने इस दौरान पाया कि दोनो आरोपी यानि विशू उर्फ विष्णु श्रीवास और सागर श्रीवास किसी के इन्तजार में घात लगाकर इंतजार कर रहे थे।

 

Join WhatsApp Group Join Now

दोनो आरोपियों को हाथ में चाकू लेकर घूमाते पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनो को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया।

close
Share to...