Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

Bilaspur हवाई सेवा: 15 सितम्बर तक नाईट लैंडिंग सम्बन्धी कार्य पूरा कराये PWD

Bilaspur हवाई सेवा।- हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट में चल रहे नाईट लैंडिंग सम्बन्धी कार्यो को १५ सितंबर तक पूरा करने की मांग की और कहा की २७ सितम्बर से फ्लाइट का विंटर शेडूल लागू होने के पहले ऐसा होने से एयरलाइन कम्पनिया बिलासपुर के लिए नयी उड़ानों की योजना बना सकते है.

Join WhatsApp Group Join Now

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने यह भी मांग की कि राज्य सरकार इंडिगो, स्टार एयर, फ्लाई बिग, स्पाइस जेट प्रबंधन को आमंत्रित कर बिलासपुर से नयी उड़ानों के लिए प्रोत्साहित करे और आवश्यक हो तो उन्हें कुछ आकर्षक छूट प्रदान करे.

समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि २७ सितम्बर से देश भर में उड़ानों के लिए विंटर शेडूल लागू किया जाता है और इसके पहले अगर नाईट लैंडिंग सम्बन्धी कार्य पी डब्लू डी पूर्ण कर ले तो एयरलाइन कम्पनिया अपने फ्लाइट ऑपरेशन में बिलासपुर एयरपोर्ट को ध्यान में रख कर प्लानिंग कर पाएगी.

गौरतलब है कि नाईट लैंडिंग सुविधा ना होने से इंडिगो और स्पाइस जेट जैसी एयर लाइन ने बिलासपुर से उड़ान संचालित करने में असमर्थता व्यक्त की है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और महापौर रामशरण यादव के अलावा आगमन के क्रम से रवि बनर्जी, बद्री यादव, अनिल गुलहरे, दीपक कश्यप, देवेंद्र सिंह ठाकुर, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, समीर अहमद, महेश दुबे, मनोज तिवारी, अशोक भंडारी, रशीद बख्श, किशोरी लाल गुप्ता, शिवा मुदलियार, का,अल सिंह ठाकुर. संतोष पीपलवा, आनंद वर्मा, मोहसिन अली, नरेश यादव, शाहबाज़ अली, विजय वर्मा, आनंद वर्मा, चंद्र प्रकाश जैस्सवल, प्रकाश बहरानी और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे. 

close
Share to...