स्वप्रेरित होकर बच्चे शिक्षकों के मार्गदर्शन में अध्यापन करे तो सफलता निश्चित मिलेगी – BEO

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर नगर। आज विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा एम.आर. यादव के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बगीचा का अवलोकन कर बच्चों एवं शिक्षकों को बेहतर परिणाम हेतु मोटिवेट किया गया। इन्होंने अवलोकन के दौरान विद्यालय में उपलब्ध समस्त संसाधनों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभी कक्षाओं का अवलोकन कर बरसात से निर्मित स्थिति की जानकारी ली गयी। विद्यालय के पीछे निर्मित रसोई कक्ष का अवलोकन किया गया।

सस्था के प्राचार्य के द्वारा विद्यालय के पिछले भाग में सी.सी. रोड की मांग की गयी जिस पर इन्होंने उच्च अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया।

इनके द्वारा रसायन, भौतिक एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। प्रयोगशाला में बच्चों को प्रायोगिक कार्य करते पाकर आश्वस्त हुए। इनके द्वारा कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को गणित विषय अध्यापन कराकर गणित को सरलता से कैसे हल करते हैं बताया गया ।

गणित विषय में छात्र / छात्राओं को छात्र/छात्राओं को वर्ष भर योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन कर किस प्रकार से टॉप 10 में आया जा सकता है बताया गया और इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।

इन्होंने यह भी बताया कि जीवन में स्वप्रेरणा के बल पर कैसे सफलता प्राप्त की जा सकती है । इसका स्वयं के परिवार का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके तीनों बच्चे   अपनी स्वयं की मेहनत से उनकी प्रेरणा से डॉक्टर बने है, बड़ी पुत्री कोटा मेडिकल कॉलेज राजस्थान में एम.डी. (निष्चेतना) के पद पर कार्यरत हैं।

इनका बड़ा पुत्र सरगुजा जिले के लखनपुर (कुन्नी) में मेडिकल ऑफिसर है एवं तीसरा पुत्र रायपुर मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है ।

अवलोकन के अंतिम चरण में इनके द्वारा स्टाफ से चर्चा कर संस्था की उत्तरोत्तर उन्नति के लिये कार्ययोजना बनाकर आपस में बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किय। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य सुदर्शन सिंह पटेल एवं स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close