एसबीआर कालेज छात्रों ने किया प्रदर्शन…बताया…मैदान पर जमीन माफियों की नजर…पुलिस कप्तान ने दिया आश्वासन…छात्रों ने कहा करेंगे आंदोलन

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—एसबीआर कालेज के सैकड़ों छात्रों ने कलेक्टर और पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचकर मैदान की बाउंड्रीवाल गिराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। छात्रों ने जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन प्रमुख को बताया कि तीन दिन पहले बदमाशों ने बाऊंड्रीवाल गिराया है। सिविल लाइन में अपराध भी दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ा गया है। छात्रों ने इस दौरान आशंका जाहिर किया कि दरअसल मैदान पर भूमाफियों की नजर है। इसके चलते छात्रों को हमेशा चिंता रहती है कि षड़यंत्र कर जमीन माफिया मैदान पर कब्जा ना जमा लें।
 
 
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एसबीआर कालेज के छात्रों ने आज पुलिस कप्तान कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। लिखित शिकायत कर पुलिस कप्तान से मैदान की बाउन्ड्री तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छात्र नेता आशिफ खान ने लिखित शिकायत कर बताया कि सात जुलाई की सुबह करीब दस बजे के आसपास अज्ञात तत्वों ने कालेज ग्राउण्ड की बाउड्री को तोड दिया। कुछ लोगों ने इस दौरान ऐसा करने से रोका भी लेकिन बदमाशों ने धमकी दिया।
 
 
मैदान पर जमीन माफियों की नजर
छात्र नेताओं ने बताया कि घटना के पीछे जमीन माफियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है। कुछ महीने पहले ही मामले में जमीन को लेकर विवाद हुथा था। कमोबेश कोर्ट आदेश के बाद मामला लंबित बस्ते में है। छात्रों ने तात्कालीन समय मैदान को हड़पने का विरोध किया था।
आशिफ खान ने बताया कि मैदान की बाउन्ड्री तोड़े जाने के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने सिविल लाईन थाना में  रिपोर्ट भी दर्ज कराया है। बावजूद इसके अभी तक आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।
कप्तान ने छात्रों को समझाया
अतः पुलिस कप्तान से मुलाकात के दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस कप्तान ने तत्काल सभी को नारेबाजी करने से रोका। उन्होने बताया कि छात्रों को इस प्रकार की नारेबाजी से दूर रहना चाहिए। खासकर पुलिस कार्यालय और थानों में नारेबाजी करना ठीक नहीं है।
 
 
कार्रवाई का आश्वासन
इस दौरान पुलिस कप्तान ने छात्रों को आश्वासन दिया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। थाना प्रभारी से पूछताछ के बाद आरोपियों की पतासाजी होगी। जल्द ही बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
आंदोलन की चेतावनी
 
पुलिस कप्तान से मुलाकात के दौरान छात्रों के अलावा खिलाड़ी भी मौजूद थे। खिलाड़ियों ने पत्रकारों से बताया कि एसबीआर कालेज के पास सिर्फ एक ही मैदान है। इस पर भी जमीन माफियों की बुरी नजर है। यदि आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार नहीं होती है। अथवा जमीन माफियों ने मैदान को हड़पने का प्रयास किया तो हम उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
close