भारतीय किसान संघ प्रभारी का निर्देश…किसानों से करें संवाद….रूपरेखा करें तैयार..500 गांवों को बनाने का दिया टारगेट

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—भारतीय किसान संघ  जिला बिलासपुर की बैठक संघ  कार्यालय में हुई। इस दौरान किसान नेताओं ने संगठनात्मक समेत आंदोलन और रचनात्मक विषय को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने भी शिरकत किया। कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। बिलासपुर ईकाई के अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने बताया कि बारिश शुरू हो चुकी है। किसान हितैषी मुद्दों को लेकर सभी लोग किसानों तक पहुंचे। उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें। जरूरत पड़ी तो आंदोलन करें। साथ ही संगठन को अंतिम किसान तक पहुंचाएं।
भारतीय किसान संघ जिला बिलासपुर की बैठक में संघ कार्यालय में हुई। बैठक में किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने भी शिरकत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। साथ ही  संगठन की गतिवनिधियों की चर्चा के अलावा रचनात्मक  और आंदोलन की रूपरेखा को लेकर बातचीत किया है। उन्होने बताया कि मानसून आ चुका है। किसान और जनता के बीच पहुंचकर पौधरोपण ,जल संरक्षण, स्वास्थ्य शिविर ,स्वच्छता अभियान ,जैसे रचनात्मक कार्य करते हुए  किसानों को जोड़ें।
भगवान बलराम जयंती भाद्र शुक्लपक्ष शष्टि,गौ पूजन कार्तिक शुक्ल अष्टमी को ज्यादा से ज्यादा ग्रामों में मनाने के लिए किसानों को प्रेरित करें। 26,27 अगस्त को दो दिवसीय जिला कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग करने कहा । जनवरी माह से सदस्यता अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को संगठन से जोड़ें।  चौधरी ने बताया कि बिलासपुर जिले के 708 ग्रामों में से संगठन को कम से कम 500 ग्रामों तक पहुंचाने को कहा।
बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री तुलाराम ने कार्यकर्ताओं को आज से ही सभी निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को कहा। प्रदेश महामंत्री नवीन शेष ने बताया कि 5 और 6 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। संगठन के सभी आयामों की बैठक रायपुर में होना है। बैठक में  जिले में रहने  वनाले  प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यऔर  सभी संगठनों के प्रमुखों को विशेष रूप से उपस्थित रहने को कहा। 
बैठक का संचालन और आभार  जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने किया । इस दौरािन प्रदेश मंत्री देवप्रसाद तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष गजानन दिघ्रस्कर, जिला मंत्री सोनू तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष राजूसिंह कोषाध्यक्ष माधोसिंह , सहमंत्री रामसेवक कुशवाहा , कार्यालय मंत्री विक्रम सिंह ,लक्छमी सिन्हा , मनहरण साहू ,वीना तिवारी ,आर एस पांडेय , राकेश भोसले ,महेश यादव ,राजकुमार दुबे , राजेश बैगा , पाहरूसाहू , मणिशंकर कौशिक , सहित विकासखंड एवम ग्रामों के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
close