खनिज टीम की बड़ी कार्रवाई…डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन जब्त…लाखों की पेनाल्टी..ट्रैक्टर समेत फोकलेन संचालक पर FIR

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर— खनिज विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर दो दिनों में डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को रेत,मिट्टी,ईंट गिट्टी परिवहन करते पकड़ा है। जब्त वाहनों को स्थानीय थाना में खड़ा किया गया है। विभाग की तरफ से सभी वाहन मालियों के खिलाफ पेनाल्टी कार्रवाई कर बुलावा पत्र भेजा है। खनिज अधिकारी डॉ. डी.के. मिश्रा ने बताया कि फरवरी में पकड़े गए दो पोकलेन के संचालक के खिलाफ कोनी पुलिस ने विभाग की शिकायत पर अमानत में खयानत की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। इसके अलावा ट्रैक्टर मालिक पर भी एफआईआर दर्ज हुआ है।
खनिज अधिकारी डॉ. डी.के.मिश्रा ने बताया कि विभाग की छापामार टीम ने पिछले दो दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 20 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने रेत समेत गौड़ खनिज उत्खान और अवैध परिवहन की धाराओं के तहत सभी पर चालानी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर के निर्देश पर सभी वाहन मालिकों को नोटिस भेजा गया है।
खनिज अधिकारी के अनुसार विभागीय टीम ने लगातार मिल रही अवैध रेत उत्खनन और  परिवहन को केन्द्र रखते हुए अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। ग्राम अमलडिहा , घुटकू, लारीपारा (गोबन्द),सेन्दरी,लक्षनपुर  समेत अन्य क्षेत्रों में धरपकड़ कार्रवाई में कुल 13 मामले दर्ज हुए। इसके अलावा सिरगिट्टी के लावर में टीम ने कार्रवाई कर सात मामले दर्ज किए हैं।
बाज नहीं आ रहे रेत माफिया
 
जानकारी देते चलें कि अरपा नदी के करीब 16 किलोमीटर रेंज में खनिज विभाग ही नहीं बल्कि अरपा विकास प्राधिकरण टीम की भी नजर है। बावजूद इसके रेत का अवैध उत्खनन दिन रात रूकने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर घुटकू, सेन्दरी और कोनी क्षेत्र में रेत माफिया दबाव के बावजूद रेत के अवैध उत्खनन से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार कार्रवाई के बीच पेनाल्टी भुगतान के बाद रेत माफियों की गाड़ियां शाम से शुरू होकर रेत का उत्खनन के साथ अधाधुूंध परिवहन भी कर रहे हैं। 
       यह जानते हुए भी कि क्षेत्र में खनिज विभाग की तरफ से एक भी रेत घाट स्वीकृत नहीं है। बावजूद इसके रेत माफिया सफेद झूठ बोलकर रेतघाट स्वीकृत की ना केवल बात करते हैं। बल्कि गुंडागिरी और चंदाखोरी के दम पर अपने काले मंसूबों को अंजाम भी दे रहे है। 
 डॉ.मिश्रा ने बताया कि ग्राम घुटकू में पकड़े गए ट्रैक्टर वाहन मालिक के खिलाफ कोनी थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है। पकड़े जाने के बाद वाहन चालक गुंडागिरी करते हुए खनिज नाका से ट्रैक्टर ले  कर  फरार हो गया। मामले में वाहन मालिक दाऊ राम साहू के खिलाफ कोनी थाना में अपराध दर्ज कराया गया है।
पोकलेन संचालक पर कार्रवाई का आदेश
खनिज अधिकारी ने जानकारी दिया कि विभागीय टीम ने फरवरी महीने में घुटकू रेत खदान पर धावा बोला। इस दौरान 6 हाइवा समेत दो पोकलेन की जब्ती कार्रवाई हुई। पेनाल्टी के साथ सभी हाईवो को छोड़ा गया। जानकारी नहीं होने के कारण पोकलेन जब्त कर कोनी थाना के हवाले किया गया था। साथ ही लिखित में विभाग की तरफ से आवेदन भी किया गया कि यदि कोई पोकलेन के साथ छेड़छाड़ करता है तो उसके खिलाफ अमानत में खयानत की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाए।
 इस दौरान जानकारी मिली कि विकास चेलक ने पोकलेन छिपाकर रखा है। मामले में विभाग की तरफ से पोकलेन संचालक विकास चेलक के खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई के साथ अमानत में खयानत करने की धाराओं के तहत FIR दर्ज का आदेश दिया गया है।
close