बड़ी कार्रवाई….इस गांव में खोला था निजी मदिरालय….पुलिस कार्रवाई में 36 पेटी शराब जब्त…सवा लाख का मॉल राजसात

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— हिर्री पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर थाना क्षेत्र स्थित एक घर में धावा बोला। मौके पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। कोटवार और पंच सरपंच की उपस्थिति में पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। एडिश्नल पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि आरोपी के ठिकाने से कार्रवाई के दौरान करीब 36 पेटी यानि करीब 312 लीटर से अधिक मात्रा में शराब जब्त हुआ है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि हिर्री पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि बेलमुण्डी स्थित एक घर में भारी मात्रा में शराब भण्डारण कर रखा गाय है। आरोपी का नाम विक्रम कौशिक और आदित्य ऊर्फ आदि कौशिक है। दोनो मिलकर अवैध तरीके से शराब की बिक्री करते हैं।
राहुल देव शर्मा ने जानकारी दिया कि खबर के बाद तत्काल हिर्री पुलिस टीम को मौके के लिए ग्राम बेलमुण्डी रवाना किया गया। पुलिस टीम गांव पहुंचने के बाद पंच, सरपंच और कोटवार को बुलाया। पंच सरपंच और कोटवार की उपस्थिति में विक्रम कौशिक के ठिकाने पर टीम ने धावा बोला। मौके पर भारी मात्रा में पेटियों के अन्दर बन्द शराब जब्त किया गया।
 
 कार्रवाई के दौरान आरोपी विक्रम कौशिक ने पुलिस को बताया कि ओम कौशिक और आदी  कौशिक ने मोटरसाइकिल से दो-तीन दिन पहले कुल 36 पेटी देशी मदिरा प्लेन लाकर घर में बिक्री करने के लिए छो़ड़ा है। दोनो ने प्रति पेटी 500 कमीशन देने को कहा। बरामद शराब को आसपास गांव में कोचियों  को बेचता था।प्रत्येक पेटी पर 4500 मिलता था। रूपयों को ओम कौशिक और  आदि कौशिक के हवाले कर देता था।
 
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि विक्रम कौशिक  के घर से 36 पेटियों में कुल 1728 नग देशी मदिरा प्लेन यानि करीब 312 लीटर से अधिक मात्रा मे शराब को जब्त किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 138240 रूपयों से अधिक है।
 
विवेचना के दौरान आरोपी  विक्रम कौशिक और आदित्य उर्फ आदि कौशिक निवासी बेलमुण्डी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट  34 (2) 59 (क) का अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close