बड़ी खबर….सत्या पावर समेत रेलवे ठेकेदार के ठिकाने आईटी छापा…सुशील झांझरिया के घर टीम कर रही छानबीन…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर—- केन्द्रीय आयकर की टीम हंसावीहार स्थित सत्या पॉवर उद्योगपतियों के ठिकाने के अलावा टिकरापारा में धावा बोला है। आयकर की टीम ने टिकरापारा स्थित रेलवे के बड़े ठेकेदार के घर का दरवाजा सुबह खटखटाया। आधा दर्जन से अधिक अधिकारी दरवाजा खुलते ही घर के अन्दर दाखिल हुए। दरवाजा बन्द कर छानबीन शुरू कर दिया। जानकारी देते चलें कि रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया रेलवे के बहुत बड़े ठेकेदार है। निवास पर ही उनका कार्यालय भी है। 

  करीब दो दर्जन से अधिक केन्द्रीय आयकर की टीम सुबह करीब पांच बजे के बाद बिलासपुर में करीब 25 गाड़ियों के साथ धावा बोला है। केन्द्रीय आयकर की टीम की एक ब्रांच ने एक साथ हंसाविहार स्थित उद्योगपति राम अवतार अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और पवन अग्रवाल के निवास, कार्यालय और रतनपु मार्ग स्थित सत्या पावर फैक्ट्री को निशाना बनाया। टीम इस समय जगह जगह बन्द कमरे में युद्ध स्तर पर छानबीन कर रही है।

           केन्द्रीय आयकर की टीम टिकरापारा स्थित रेलवे ठेकेदार के घर को भी निशाना बनाया है। रेलवे ठेकेदार सुशील झांझरिया पर आय से अधिक सम्पत्ति,मनी लांड्डिंग समेत टैक्स चोरी का आरोप है। सुशील झांझरिया की गिनती देश के नामचीन रेलवे ठेकेदारों में होती है। जब टीम ने हंसाविहार स्थित उद्योगपतियों के ठिकानों पर धावा बोला। ठीक उसी समय आधा दर्जन से अधिक टीम के कर्मचारियों ने झांझरियों को भी निशाने पर लिया।

खबर लिखे जाने तक झांझरिया समेत तीनो उद्योगपतियों के ठिकानों पर आयकर की टीम बन्द कमरे में अपने काम को अंजाम दे रही है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि टीम को क्या कुछ हासिल हुआ है। हां इतना जरूर खबर है कि छानबीन मे पूरा दिन लग जाएगा।

close