Bilaspur हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति..सिरगिटी चौक में नुक्कड़ सभा,महानगरों तक सीधी उड़ान और 4C Airport के लिए संघर्ष का संकल्प

Shri Mi

बिलासपुर।हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे नुक्कड़ सभा अभियान में 5वी नुक्कड़ सभा सिरगिट्टी चौक में सम्पन्न हुई। इस संभा में सिरगिट्टी क्षेत्र के नागरिक और व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।नुक्कड़ सभा में बोलते हुए रंणजीत सिंह खनूजा ने समिति के साथ हर संघर्ष में साथ देने की बात कहते हुए वादा किया कि आवश्यक होने पर लोग और तेज आंदोलन में भी साथ देंगे। ग्रामीण बैंक के अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल तिवारी ने बिलासपुर की पर्याप्त प्रगति न होने के लिए एयरपोर्ट न होना ही मुख्य कारण बताया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग की। बिल्हा से नुक्कड़ सभा में शामिल होने के लिए आये जोगेंदर सिंह सलूजा ने केन्द्र सरकार से मांग की कि बिलासपुर के आंदोलन को गंम्भीरता से लेते हुए तुरंत कम से कम दो महानगरों तक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाये। हिन्दू सभा प्रदेश अध्यक्ष हितेश तिवारी ने भी दिल्ली-मुम्बई-कोलकाता और हैदराबाद उड़ान के लिए तुरंत निर्णय लिये जाने का आग्रह केन्द्र सरकार से किया।

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का 198वां दिन के सभा में सुदीप श्रीवास्तव, बद्री यादव, बाटू सिंह, केशव गोरख, नरेश यादव, सालिकराम पाण्डेय, विभूतिभूषण गौतम, संजय पिल्ले, मनोज तिवारी, समीर अहमद बबला, दिनेश रजक, मनोज श्रीवास, पवन सिंह, प्रशांत पाण्डेय, बबलू जार्ज, ब्रम्हदेव सिंह, संतोष पीपलवा, अशोक भंडारी, अभिषेक चैबे, प्रेमदास मानिकपुरी, अमित नागदेव, अकिल अली आदि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close