VIDEO-3 सदस्यीय कांग्रेस जांच टीम के सामने विधायक और तैयब पेश,बंद कमरे हो रही सुनवाई,कालर पकड़ने का मामला

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी की 3 सदस्यीय टीम बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन विवाद मामले की जांच करने बिलासपुर पहुंच चुकी है।  इस समय टीम छत्तीसगढ़ भवन में रुकी हुई है । 3 सदस्य टीम में प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कैलाश अग्रवाल प्रदेश कांग्रेश के दूसरे महामंत्री पीयूष मौजूद है ।बताते चलें कि मामला मुख्यमंत्री के बिलासपुर प्रवास के दौरान 4 जनवरी का है। मुख्यमंत्री जब बिलासपुर  प्रवास से रवाना होने से ठीक पहले मामला सामने आया कि नगर विधायक शैलेश पांडे और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच में कुछ तल्ख बातचीत हुई है। दूसरे दिन जानकारी मिली की नगर विधायक शैलेश पांडे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को बताया कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने सबके सामने उनका कालर पकड़ कर अपमानित किया है ।CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामले को गंभीरता से लेते हुए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया।  कमेटी में चुन्नीलाल साहू कैलाश अग्रवाल और क्यूसी कोर्स रेल मंत्री को बिलासपुर पहुंच कर जांच का निर्देश दिया।  इसी क्रम में आज 3 सदस्यीय जांच कमेटी बिलासपुर पहुंच गई है। कमेटी ने नगर विधायक शैलेश पांडे और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैयब हुसैन को तलब किया है।  इसके अलावा कमेटी ने घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों को भी बुलाया है। फिलहाल बंद कमरे में विधायक और तैयब टीम के सामने अपना पक्ष पेश कर रहे है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close