नामांकन रैली में भाजपाइयों ने दिखाई ताकत…अमर समेत भाजपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन..हेमन्त विस्वसर्मा ने कहा..कांग्रेस ने बनाया अपराधगढ़

Editor
3 Min Read

बिलासपुर— 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुरूवार को नामांकन रैली मे ताकत का प्रदर्शन किया। असम के मुख्यमंत्री की मौजूदगी मे भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। बिलासपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल,  बिल्हा से धरमलाल कौशिक, कोटा विधानसभा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, तखतपुर विधानसभा से धर्मजीत सिंह, मस्तूरी से डॉ कृष्णमूर्ति बांधी व बेलतरा विधानसभा से सुशांत शुक्ला ने नामांकन पर्चा भरा। भाजपा ने विजय संकल्प नामांकन रैली मे आसाम के मुख्यमंत्री हिमन्त विस्वासरमा, प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी प्रत्याशी अरुण साव की उपस्थिति में हजारों की संख्या में शामिल युवाओ, बुजुर्गों और माताओ, बहनों की उपस्थिति मे जीत के लिए जन समर्थन मांगा।

भाजपा की रैली जगन्नाथ मंगलम पुराना बस स्टैंड से गांधी चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, प्रताप चौक, नेहरू चौक तक भगवामय में माहौल से विजय संकल्प रैली में शामिल भाजपा समर्थकों के उत्साह से बिलासपुर में अभूतपूर्व वातावरण देखने को मिला। वाजपेई ग्राउंड में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा ने सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए 17 नवंबर को मतदान पर्व में विकास विरोधी सरकार  को उखाड़ फेंकने के लिए आह्वान किया।

बिस्वा ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के नियोजित भ्रष्टाचार से ही ईडी की कार्यवाही हो रही है? छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएससी घोटाला, दारू घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, गोबर घोटाला समेत अनेको ऐसे कारनामे किये जिससे छ ग शर्मसार है। मुख्यमंत्री की स्वयं केन्द्रित नीतियों से जनप्रतिधि असफल हो गए।  भरोसे का नारा देकर  भूपेश सरकार ने हर वर्ग के लोगों को ठगने का काम किया है।  छत्तीसगढ़ की जनता हलाकान है। मुख्य अतिथि हेमंत बिस्वा ने आम सभा के उत्साह को देखते हुए बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल और अन्य भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की बात कही।

इस दौरान असाम मुख्यमंत्री ने जीत के बाद कामाख्या देवी के दर्शन को आने वाले बिलासपुर के हर नागरिक को अमर अग्रवाल के माध्यम से निशुल्क कामाख्या दर्शन की सुविधा असम सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में मैं हेमंत बिस्वा प्रदान करेगा। असाम मुख्यमंत्री ने बताया कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया है।

close