छत्तीसगढ़ में इन पांच सीटों पर रुकी BJP की टिकट, बेलतरा में क्यों फ़ाइनल नहीं हो पा रहा नाम….?

Shri Mi
5 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 64 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसके पहले पार्टी की ओर से 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इस तरह कुल 90 सीटों में से 85 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए हैं । लेकिन अब भी 5 सिटें बची हुई है। जिनमें बिलासपुर जिले की बेलतरा सीट भी है। उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से भी उम्मीदवार का नाम अब तक सामने नहीं आया है। बीजेपी की लिस्ट में बची हुई 5 सीटों को लेकर कयासों का दौर चल रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीजेपी की ओर से अब तक 90 में से 85 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची सामने आ गई है। लेकिन बेलतरा, अंबिकापु,र कसडोल, पंडरिया और बेमेतरा सीट से उम्मीदवारों के नाम को लेकर अब भी इंतजार हो रहा है। लोगों के बीच अब यह सवाल है कि इन पांच सीटों में उम्मीदवारों के नाम क्यों अटके हुए हैं ? इस फेहरिस्त में बेलतरा विधानसभा सीट ऐसी है, जहां से रजनीश सिंह बीजेपी के मौजूदा विधायक हैं। अब तक की लिस्ट को देखें तो बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायकों में से बिंद्रा नवागढ़ के डमरू धर पुजारी का नाम उम्मीदवारों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। बाकी सभी विधायकों को फिर से टिकट दी गई है।

बीजेपी की बची हुई पांच सीटों को लेकर क़यासों का दौर चल रहा है। बेलतरा विधानसभा सीट का मामला अटकने के पीछे कई कारण गिनाए जा रहे हैं। बेलतरा सीट को लेकर पार्टी को मिले फीडबैक को भी एक वजह के रूप में देखा जा रहा है। शायद बेहतर नतीजे की उम्मीद नजर नहीं आने की वजह से इस सीट पर फैसला अटका है। बेलतरा विधानसभा सीट के चुनावी रिकॉर्ड में ब्राह्मण समाज के प्रभाव को देखते हुए बीजेपी पर इस बार ब्राह्मण समाज से उम्मीदवार बनाए जाने का दबाव बन रहा है ।

बीजेपी के ही बद्रीधर दीवान इस सीट से कई बार विधायक चुने जाते रहे हैं । इसे देखते हुए इस बार भी चुनाव में ब्राह्मण समाज को टिकट देने की बात उठ रही है। कुछ समीक्षक की यह भी मान रहे हैं कि बिलासपुर संभाग में बिलासपुर सहित मुंगेली, कोरबा, जांजगीर- चांपा, रायगढ़ जिले करीब़ 25 सीटों में ब्राह्मण समाज से किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। जिससे इस समाज की नाराजगी का सामना पार्टी को करना पड़ सकता है। दूसरी तरफ मौजूदा विधायक रजनीश सिंह जिस समाज से आते हैं उस समाज से संभाग में तखतपुर से धर्मजीत सिंह, अकलतरा से सौरभ सिंह, चंद्रपुर से श्रीमती बहु रानी संयोगिता सिंह जूदेव, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को उम्मीदवार बनाया गया है।

ऐसी सूरत में बेलतरा सीट से ब्राह्मण समाज से कोई उम्मीदवार उतारने की बात हो रही है इस सीट से सुशांत शुक्ला, हर्षिता पांडे, प्रफुल्ल शर्मा, राजा पांडे, विजयधर दीवान, शंकर दयाल शुक्ला जैसे कई नाम बीजेपी के दावेदारों के रूप में सामने आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस, सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर सीट से भी बीजेपी उम्मीदवार का फैसला अब तक नहीं हो सका है। इस सीट पर कमलभान सिंह, आलोक दुबे का नाम चर्चा में है। पिछले चुनाव में अनुराग सिंहदेव बीजेपी के उम्मीदवार थे।

कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा सीट पर भी बीजेपी टिकट का फैसला अभी बाकी है। यहां से भावना बोहरा सहित गोपाल साहू और डॉ रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह का नाम भी दावेदार के रूप में आ रहा है।बेमेतरा विधानसभा सीट पर भी अभी बीजेपी की ओर से कोई अधिकृत नाम सामने नहीं आया है। इस सीट पर हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले योगेश तिवारी सहित राहुल टिकरिहा और राजा पांडे का नाम दावेदारों में है .

कसडोल विधानसभा सीट भी अभी अटकी हुई है। पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी के गौरीशंकर अग्रवाल उम्मीदवार थे। इस बार श्याम भाई साहू, डोमन वर्मा, धनंजय साहू और अभिषेक तिवारी को दावेदार के रूप में देखा जा रहा है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close