Board result: पांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

Shri Mi
2 Min Read

Board Result ।पांचवी कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी कल्ला ने जारी किया जिसमें प्रदेश का पांचवी क्लास का परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा। पांच प्रतिशत वह छात्र है जो 33 प्रतिशत से कम नम्बर लाए है उन्हें ई ग्रेड दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिनको सप्लीमेंट्री की परीक्षा देनी होगी। जिसमें फेल होने पर भी उसे अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएंगा। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2023 के परिणाम अनुसार जिला रेंकिंग उदयपुर जिला राज्य में पहले एवं डूंगरपुर दूसरे स्थान पर रहा जबकि राजसमंद जिला तीसरे स्थान पर रहा।

राजसमंद जिले का पांचवी कक्षा का परीक्षा परिणाम 98.59 प्रतिशत रहा। जिसमें जिले भर से 25953 छात्रों ने पांचवी कक्षा की परीक्षा दी जिसमें 13449 छात्र व 12504 छात्राए शामिल थी।

25953 छात्रों में से 25541 छात्र पास हुए जिसमें 13228 छात्र व 12313 छात्राए पास हुई है। जिले में महज 412 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है जिसमें 221 छात्र है व 191 छात्राए अनुत्तीर्ण हुई है। जिनको सप्लीमेंर्टी की परीक्षा देने के बाद प्रमोट कर दिया जाएंगा।

इस परिणाम मे 31 छात्र व 16 छात्राओं को ग्रेस से पास किया गया है। 365 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री आए।

राजसमंद के पांच बोर्ड के परीक्षा परिणाम में छात्रों के मुकाबले छात्राओं के पास का प्रतिशत ज्यादा रहा छात्रों के पास प्रतिशत 98.59 जबकि छात्राओं का प्रतिशत 98.60 प्रतिशत रहा जो कि छात्रों से .01 प्रतिशत ज्यादा है।

रिजल्ट ग्रेडिंग सिस्टम से घोषित हुआ है। जो स्टूडेंट्स 86 पर्सेंट से 100 पर्सेंट तक लेकर आएंगे उन्हें ए ग्रेड दिया गया है। वहीं 71 से 85 प्रतिशत तक बी ग्रेड, 51 से 70 पर्सेंट पर सी ग्रेड और 33 से 69 प्रतिशत लाने पर डी ग्रेड और इससे कम अंक लाने पर ई ग्रेड दिया गया है।

ई ग्रेड लाने वाले स्टूडेंट्स तुरंत प्रमोट नहीं होंगे, बल्कि उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम देना होगा। सप्लीमेंट्री में भी पेपर क्लियर नहीं होने के बावजूद उन्हें क्लास 6 के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close