बजटः अटल श्रीवास्तव ने बताया..जनता पर नहीं लगाया कर…राजस्व में होगा मुनाफा..सभापति नजरूद्दीन, युवा नेता अरविन्द, अधय्क्ष विजय ने कहा..दाऊ ने सभी को दिया तोहफा

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—पर्यटन मण्डल चैयरमैन अटल श्रीवास्तव समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भूपेश सरकार के बजट को संतुलित और जीवन्त बताया है। नेताओं ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखा गया है। दरअसल बजट में इस बात को गंभीरता के साथ ध्यान रखा गया है कि किसी को किसी प्रकार का भार नहीं उठाना पड़े। यदि बजट को उत्तम और छत्तीसगढ नवनिर्माण का बजट कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगा। 
 बिना कोई कर लगाए जनता पर सर्वहारा वर्ग का बजट – अटल श्रीवास्तव 
पर्यटन मण्डल बोर्ड चैयरमैन  अटल श्रीवास्तव ने कहा बजट छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य के नारा गढ़बो छत्तीसगढ में सहायक सिद्ध होगा। 2023-24 के लिए किसी भी प्रकार का कोई कर जनता पर नहीं लगाया गया है। वित्तीय वर्ष के लिए किसी प्रकार का कोई कर्ज भी नहीं होगा। राजस्व में 26% का अनुमान किया गया है। इस बात का प्रमाण है कि वर्तमान भूपेश सरकार उत्पादकता पर जोर दे रही है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट हैं । बजट में राज्य के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। माता कौशल्या के मंदिर से लेकर राम वन गमन पथ का नवनिर्माण हुआ जो देश विदेश पर्यटन की दृष्टि से छत्तीसगढ आने के लिए पर्यटकों को आमंत्रित कर रहा है।
 
 
छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का बजट- अरविंद शुक्ला
युवा नेता ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने बताया कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का बजट पेश किया है। युवा,महिला,निराश्रित बुजुर्ग, बेरोजगार और कर्मचारी समेत सभी वर्गो का विशेष ख्याल रखा गया है। प्रदेश के चार स्थानों में नए मेडिकल कॉलेज के खुलने से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। मेडिकल पढ़ाई के लिए प्रदेश के युवाओं को सुनहरा मौका मिलेगा। आंगबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ता और सहायिकाओं के भत्ते बढ़ने से उनकी पुरानी मांग भी पूरी हुई है। बिलासपुर में मंगला और मोपका में दो नए थाने की घोषणा शहर में पुलिसिंग को मजबूत बनाएगी।
 
 
 शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, सभापति शेख नजीरुद्दीन ने बजट सर्वांगीण विकास और गरीब जनता का बताया। दोनो नेताओंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बजट में सभी वर्ग समूहों को समाहित किया गया है। शिक्षा ,स्वास्थ्य, महिला, छात्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन ,सहायिका ,गरीब कन्याओ के विवाह के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना में 50 हजार का प्रावधान है।  बेरोजगारी भत्ता,मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य केंद्र,उप स्वस्थउ केंद्रों की स्थापना,101 आत्मानन्द स्कूल , प्रशासनिक कसावट के लिए नई तहसीलों का गठन, नए राजस्व अनुविभाग की स्थापना का प्रावधन है। द्योगिक  पार्क की स्थापना ,राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना को विस्तारित करते हुए नगर पंचायत तक करना ,जैसे अनेकानेक योजनाओ का समावेश किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि छत्तीसगढ़ सरकार की वृद्धि दर ,केंद्र सरकार को वृद्धि से अधिक है। आज छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं को केंद्र व अन्य राज्य सरकारें छत्तीसगढ़ मॉडल के रूप में स्वीकार कर रहे है
close