2 महीने 124 आरोपी गिरफ्तार,करीब 35 लाख का समान बरामद,पकड़ा गया लूटपाट और मारपीट का आरोपी

Chief Editor
5 Min Read

बिलासपुर-सरकंडा पुलिस क्षेत्र की शराब दुकान के सामने से ग्राहकों से लूटपाट और मारपीट के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पत्रकारों  प्रेस से एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस पिछले 2 महीने में अलग-अलग थाना क्षेत्रो में चोरी और लूटपाट माम्रले में कुल 124 आरोपियों को गिरफ्तारी की है। उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि अब तक चोरी और लूटपाट के 73 मामलों में कुल कीमती 3437687 रुपए की सामग्री बरामदगी हुई है।एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने आज अपने कार्यालय में 2 दिन पहले शराब दुकान के सामने मारपीट और लूटपाट की घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने का खुलासा किया है ।उमेश कश्यप ने बताया कि मामले में चाटीडीह निवासी कुर्बान अंसारी ने 2 दिन पहले की थी ।अपनी शिकायत में कुर्बान अंसारी ने बताया कि कि 16 नवम्बर को सरकंडा थाना स्थित शराब  दुकान गया था। इसी बीच दुकान  के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की ।दोनों आरोपी पर्स लूट कर भाग गए। पर्स में 1700 रुपए, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज थे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट लिखे जाने के बाद मामले की जानकारी सरकंडा थानेदार ने आला अधिकारियों की दी।  इसके बाद आरोपियों की  पड़ताल शुरू की गई । इस बीच सरकंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की। संदेही ने अपना नाम प्रकाश पटेल निवासी चाटीडीह बताया।

        प्रकाश पटेल ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी कि वह अपने दोस्त नवल शर्मा के साथ मिलकर शराब भट्टी के सामने प्रार्थी के साथ मारपीट की है। उसने लूटपाट की घटना को अंजाम देना भी बताया। पुलिस ने प्रकाश पटेल की निशानदेही पर साथी नवल वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है । दोनों आरोपियों के पास से लूटपाट का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है

2 माह में 124 गिरफ्तार

    पत्रकारो को एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि बिलासपुर पुलिस ने पिछले 2 महीने में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज चोरी और लूटपाट के कई मामलों में व्यापक करवाई की है। कुल 124 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

73 मामलों में करीब 35 लाख की जब्ती

     एडिशनल एसपी ने कहा पिछले 2 महीने में बिलासपुर पुलिस ने चोरी और लूटपाट के 73 मामलों में खुलासा किया है।  चोरी की गई राशि और सामानों को बरामद किया है। बरामद सामान की कुल कीमत 347687 रुपए है।

अलग अलग थानों में चोरी प्रकरण

      उमेश कश्यप ने जानकारी दी कि थाना सरकंडा में चोरी के कुल 10 प्रकरणों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चकरभाटा थाना में चोरी की कुल 4 मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से कुल सामग्री कीमती 13 लाख से अधिक का सामान जब्त किया गया है। बिल्हा थाना में चोरी के कुल 4 मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मस्तूरी में चोरी के दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कोनी में चोरी के कुल 5 मामलों में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। तखतपुर में लूट के 4 मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

    इसके अलावा सीपत थाना में चोरी के एक मामले में एक आरोपी को धर दबोचा गया है ।सिरगिट्टी में चोरी के कुल 6 मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।तारबाहर  थाना में लूट के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कोटा में चोरी के दो मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।जबकि सिविल लाइन में चोरी के6 मामलों में 15 आरोपियों को धर दबोचा गया है । सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने15 मामलों में 27आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

close