CBSE 12th Class Result: सीबीएसई बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित, 5.37% बच्चों को 95% से ज्यादा अंक

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।CBSE 12th Class Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, CBSE ने शुक्रवार सुबह ही बताया था कि बोर्ड की तरफ से 2 बजे रिडल्ट घोषित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि 31 जुलाई तक बोर्ड रिजल्ट घोषित कर देगा और आज 30 जुलाई है, बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को रिजल्ट घोषित करने की जो समय सीमा दी थी उससे एक दिन पहले रिजल्ट घोषित हो रहा है।  बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा के लिए कुल 14.30 लाख बच्चे हैं जिनमें 13.69 लाख बच्चे रेग्युलर हैं और उनमें से 13.04 लाख का रिजल्ट घोषित हुआ है जबकि 65184 बच्चों का रिजल्ट अभी प्रोसेस किया जा रहा है और 5 अगस्त तक उनका भी रिजल्ट घोषित हो जाएगा। इनके अलावा 60 हजार से ज्यादा बच्चे ऐसे हैं जो प्राइवेट कैंडिटेड हैं और उन्हें 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा देनी होगी और उसके बीद रिजल्ट घोषित होगा। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

बोर्ड के अनुसार कुल बच्चों में 5.37 प्रतिशत यानि 70004 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक लिए हैं, वहीं 11.51 प्रतिशत यानि 1.50 लाख बच्चे ऐसे हैं जिनके अंक 90-95 प्रतिशत के बीच रहे हैं। सिर्फ 0.47 प्रतिशत बच्चों को कंपार्टमेंट आई है।बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल CBSE के 99.37 प्रतिशत बच्चों को पास कर दिया गया है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है, 99.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 99.13 लड़के पास हुए हैं।

जो छात्र CBSE की 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट CBSE.GOV.IN या फिर cbseresults.nic.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट जान सकते हैं। हालांकि CBSE की तरफ से अभी 10वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, पहले CBSE की तरफ से कहा गया था कि 20 जुलाई तक 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होगा। लेकिन अभी तक CBSE का 10वीं का रिजल्ट नहीं आया है। 

इस साल कोरोना महामारी की वजह से CBSE सहित अधिकतर बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा नहीं हो सकी है और CBSE ने रेग्युलर छात्रों के पुराने रिजल्ट के आधार पर इस बार का रिजल्ट तैयार किया है। 12वीं के रिजल्ट के लिए 11वीं कक्षा और 10वीं कक्षा के अंकों को आधार माना गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close