CG Assembly Election: किसानों के साथ महिलाओं पर भी फोकस, पढिए-किसने – क्या वादा किया?

Shri Mi
3 Min Read

CG Assembly Election ।रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार देने का ऐलान पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। इसी के जवाब में कांग्रेस ने इतवार को बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है।जिसके बारे में हम आगे आपको विस्तार से बताएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ के जनता के सामने रख दिया है. दोनों ही पार्टी की घोषणा में केंद्र किसान ही हैं. किसान का भरोसा जीत कर पार्टियां सत्ता में आना चाहती हैं लेकिन एक और बड़ा मुद्दा महिला भी है।

महिलाएं हैं जो राज्य की चुनाव में बहुत अहम हैं. आधी आबादी से भी ज्यादा वोट महिलाओं के हैं. महिलाओं का वोट जिस तरफ गया उसकी सरकार बननी लगभग तय माना जा रहा है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाताओं में 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 561 पुरुष और 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 846 महिला मतदाता हैं.

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं. इसमें सबसे खास ‘महतारी वन्दन योजना’ है. इसके तहत प्रदेश की प्रत्येक विवाहित महिला को 12 हजार रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके अलावा रानी दुर्गावती योजना के तहत BPL वर्ग की बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख बाजार का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने फिर से सरकार बनते ही महिला स्व-सहायता समूहों और महिलाओं द्वारा सक्षम योजना के अंतर्गत लिए गए कर्ज माफ किए जाएंगे.

दीपावली के दिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने एक बड़ी घोषणा की है दिवाली के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की महिलाओं को सालाना ₹15000 देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गृह लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं को यह रकम मिलेगी।

मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह ऐलान किया सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ की महतारी की कृपा से हम यह ऐलान कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में प्रदेश की सभी विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार देने का ऐलान पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। इसी के जवाब में कांग्रेस अब यह घोषणा लेकर आई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close