CG Assembly Election Result LIVE-इन सीटो में दो चरण की काउंटिंग पूर्ण,देखे कौन आगे कौन पीछे

Shri Mi
3 Min Read

CG Assembly Election Result/रायपुर/छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना आज आठ बजे शुरू हो गई। यहां 1181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैंं, जिनके भाग्य का फैसला होने वाला है। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिन जिन सीटों में दो चरणों में मतगणना पूर्ण हो गई है उसमे भाजपा में जशपुर से रायमुनी भगत ,कोटा से प्रबल प्रताप,रायपुर रूरल से मोतीलाल साहू,नारायणपुर से केदार कश्यप आगे चल रहे है।

वही खरसिया से उमेश पटेल,रामपुर से फूल सिंह राठिया,बेलतरा से विजय केशरवनी,बलौदा बाजार से शैलेश नितिन,राजिम से अमितेश शुक्ला, बिंद्रनवगढ़ से जनक ध्रुव आगे है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं और यहां मतदान दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान हुआ था। यहां एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और राज्य की कमान अपने प्रतिनिधि को सौंपने का फैसला कर दिया जो ईवीएम में कैद है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे से 33 जिला मुख्यालयों में शुरू हो गई। पहले पोस्टल बैलेट की गणना हो रही है और उसके बाद साढ़े आठ ईवीएम मशीन खोली जाएगी। राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतगणना को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए है।Assembly Election Results 2023

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना जारी है, शुरुआती तौर पर जो रुझान आ रहा है वह कांटे की टक्कर बता रहे हैं।

पहले आए रुझान में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं और यहां मतदान दो चरणों में सात और 17 नवंबर को हुआ था।

यहां एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और राज्य की कमान अपने प्रतिनिधि को सौंपने का फैसला कर दिया जो ईवीएम में कैद है।

शुरुआती तौर पर जो रुझान आ रहे हैं, उसमें कांग्रेस 10 और भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना आठ बजे 33 जिला मुख्यालयों में शुरू हुई। पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद ईवीएम मशीन खोली गई। राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतगणना को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close