CG Assembly Election-छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव में इतने उम्मीदवार करोड़पति,सबसे अमीर उम्मीदवारों में राज्य के….

Shri Mi
1 Min Read

CG Assembly Election। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है। 70 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में 953 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 253 करोड़पति हैं। वहीं, 100 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म और नेशनल इलेक्शन वॉच के विश्लेषण में पाया गया है कि छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए द्वितीय चरण में जो मतदान होने वाला है, उसमें 953 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।

इनमें से 253 ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं।

सबसे अमीर उम्मीदवारों में राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हैं, जिनकी कुल संपत्ति 447 करोड़ की है।

एडीआर के मुताबिक कांग्रेस के 60 और भाजपा के 57 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके अलावा जनता कांग्रेस के 26 और आप के 19 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड पर गौर करें तो एक बात साफ होती है कि 953 में से 100 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि पर हैं और उनमें से 56 ऐसे हैं, जिन पर गंभीर मामले दर्ज हैं।कांग्रेस की ओर से जहां 13 तो वहीं भाजपा की ओर से 12 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close