CG Assembly Election- प्रदेश के 70 सीटों पर मतदान की स्थिति

CG Assembly Election/छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक राज्य में 68.15% मतदान दर्ज किया गया. प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गई है. मतदान कर्मचारी मत पेटियां जमा करने सेजबहार स्थित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में देर रात तक पहुंचते रहे.

Join WhatsApp Group Join Now

कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम मशीनें जमा की गई. अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि इस बार किसकी सरकार बन रही.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी जिले में हुआ, यहां 79.89% लोगों ने मतदान किया. सबसे कम मतदान रायपुर जिले में हुआ, यहां 58.83 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.CG Assembly Election

छत्तीसगढ़ में जिन 70 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान हो रहा है वहां 2018 में कुल 76.69% वोट पड़े थे. दूसरे चरण की सीटों में सबसे कम रायपुर नगर उत्तर 60.28% था. इसके बाद रायपुुर नगर पश्चिम में 60.45%, रायपुर ग्रामीण में 61.11%, बिलासपुर में 61.59% और रायपुर नगर दक्षिण में 61.66% वोट डाले गए थे.

वहीं सबसे ज्यादा कुरूद सीट पर 88.83% मतदान हुआ था. इसके बाद क्रमशः खरसिया में 87.43%, धरमजयगढ़ (ST) में 86.17%, लुंड्रा (ST) में 85.94%, बसना में 85.81% मतदान दर्ज किया था. सभी 90 सीटों की बात करें तो 2018 में छत्तीसगढ़ में कुल 76.45% मतदाताओं ने वोट डाला था. बीजापुर सीट पर 2018 में सबसे कम 48.9% मतदान हुआ था. वहीं सबसे ज्यादा 88.83% मतदान कुरूद विधानसभा सीट पर हुआ था.CG Assembly Election

close