CG-शिक्षिका समेत तीन पर ठगी का केस,किसान के डूबे करीब 5 लाख

Shri Mi
2 Min Read

कांकेर। एक शिक्षिका के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। शिक्षिका हिसार हरियाणा के चिटफंड कंपनी में बतौर एजेंट कार्य करती थी। उसके कहने पर किसान व्यापारी ने पांच लाख रुपए कंपनी में लगा दिए। जब किसान व्यापारी को जमा रकम से संबंधित सामान और अन्य दस्तावेज नहीं मिले तो शिक्षिका से रकम की मांग की। वह रकम देने टालमटोल करती रही। पैसा वापस नहीं करने पर पुलिस में शिकायत हुई। शिक्षिका समेत कंपनी के दो डायरेक्टर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

व्यापारी और किसान महावीर शार्दुल निवासी शीतला पारा ने बताया कि शिक्षिका दसरी बाई जुर्री साल 2008-09 में उसके मकान में किरायेदार के रूप में रहती थी। उसे अच्छी तरह जान पहचान थी। इसी दौरान शिक्षिका हिसार हरियाणा की चिटफंड कंपनी मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड में एजेंट का काम भी करने लगी। जो व्यापारी को कंपनी में रकम जमा करने पर प्रतिमा बोनस और कृषि संबंधित सामान और दवाइयां दिलाने की लालच देने लगी। उसके बार-बार कहने पर व्यापारी शिक्षिका के झांसे में आ गया और 29 अगस्त 2018 को कंपनी फ्यूचर मेकर लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के खाते मे चार लाख बारह हजार जमा करा दिए। लेकिन ना बोनस मिला ना सामान।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close