छग के इस जिले में भी लगा लॉकडाउन, तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमाएं सील,इन गतिविधियो की छूट

Shri Mi
2 Min Read

बीजापुर। ताजा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े,यहा क्लिक करे – छत्तीसगढ़ मे कोरोना का संक्रामण दिन प्रतिदिन पैर पसारता जा रहा है। एक के बाद एक कोरोना मरीजों को अपने आगोश में ले रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लगातार प्रदेश के अनेक जिलो मे लॉकडाउन का दौर जारी है, ताकि कोरोना के भयावह संक्रमण पर लगाम लगा सकें. इसी कड़ी में बीजापुर जिले में भी 16 से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.बीजापुर कोविड सेंटर में एक कोरोना मरीज की मौत हुई. बीजापुर में फरवरी के बाद कोरोना के दूसरी लहर की पहली मौत है. जिले में अबतक 37 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. आज 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 78 हो गई है. फरवरी के अंत तक एक भी एक्टिव केसेस नहीं थे. बीते दो सप्ताह में 78 कोविड मरीज मिले हैं.  इसी के मद्देनजर बीजापुर में लॉकडाउन लगाया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार बीजापुर में लॉकडाउन किया गया है. बीजापुर में 16 अप्रैल से 26 अप्रैल कटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है. बीजापुर जिले की सभी सीमाए सील रहेंगी. केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खलने की अनुमति होगी.मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलिवरी को प्राथमिकता देगें. पेट्रोल पंप संचालक केवल शासकीय वाहन, शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, एटीएम कैश प्रयुक्त वाहन, एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन, अन्तर्राज्यीय बस स्टैड से संचालित ऑटो/टैक्सी. विधिमान्य ई-पास धारित करने वाले वाहन समेत कुछ लोगों को जांच के बाद छूट दी गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close