CG ELECTION NEWS:चुनावी चैटिंग :  बिलासपुर में गुंडाराज…. जिलाबदर का एक्शन और अमर अग्रवाल के चुनावी मुहिम का आगाज़…!

Chief Editor
4 Min Read

CG ELECTION NEWS:यह इत्तेफाक है कि बिलासपुर विधानसभा सीट से भाजपा के घोषित उम्मीदवार अमर अग्रवाल ने जिस दिन शहर में अपने चुनाव मुहिम की शुरुआत की,  ठीक उसी दिन अखबार में निगरानी बदमाश के रूप में चिन्हित शहर के तीन लोगों को  पर रासुका और जिला बदर  जैसा एक्शन लिया गया। इसके साथ ही अमर अग्रवाल का मुख्य चुनावी मुद्दा भी सामने आ गया। अलबत्ता एक तरह से शहर के अमन चैन के मुद्दे पर मुहर लग गई। जाहिर सी बात है कि बीजेपी इस चुनाव में गुंडागर्दी, माफिया राज जैसे मुद्दे को फिर से जोर- शोर से उठाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीजेपी उम्मीदवार अमर अग्रवाल इसके पहले बिलासपुर में चार बार चुनाव जीत चुके हैं। 1998 से 2013 तक उन्होंने लगातार चुनाव में जीत हासिल की। फिर 15 साल तक छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री भी रहे। शहर के विधायक और मंत्री के रूप में अपने लंबे कार्यकाल में अमर अग्रवाल दावा करते रहे हैं कि अमन पसंद बिलासपुर शहर के अमन चैन को उन्होंने हमेशा अपनी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रखा और कभी भी इस पर कोई आँच नहीं आने दी। उनके समर्थकों की ओर से भी यह बात कही जाती रही है कि बिलासपुर शहर में गुंडे – बदमाश – माफिया को उन्होंने किनारे लगा दिया था। लंबे समय तक विधायक और मंत्री रहते हुए उनके साथ ऐसे तत्वों का नाम कभी नहीं जुड़ा। उनकी मंडली से ऐसे तत्व हमेशा दूर रहे।

चुनाव हारने के बाद भी अमर अग्रवाल समय-समय पर बिलासपुर शहर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं, चाकू बाजी और माफियाओं की हरकतों को लेकर प्रखरता और मुखरता से अपनी बात रखते रहे हैं। इस बार भी जब अमर अग्रवाल को बिलासपुर विधानसभा सीट से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया तो उन्होंने शहर के अमन चैन की बात पर ख़ास तौर से ज़ोर दिया है।  उन्होंने बुधवारी बाजार में व्यापारी संघ के कार्यालय का नवीनीकरण के बाद उद्घाटन किया। साथ ही   अपने चुनावी मुहिम का आगाज करते हुए   व्यापारियों से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट – समर्थन मांगा। इस मौके पर भी उन्होंने शहर में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिलासपुर शहर एक शांति का टापू माना जाता है। पिछले 5 साल में जिस तरह आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। उससे शहर की छवि धूमिल हुई है। सत्ता के संरक्षण में अपराधी तत्व बेखौफ अपने कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं।

यह एक इत्तेफाक है कि जिस दिन अमर अग्रवाल ने अपनी चुनावी मुहिम की शुरुआत करते हुए अपराधी गतिविधियों पर चिंता ज़ाहिर की।ठीक उसी दिन अखबार में यह खबर भी छपी है कि विधानसभा चुनाव से पहले निगरानी बदमाश रितेश निखारे उर्फ मैडी जरहाभाठा और संतोष उर्फ डैनी साहू खमतराई के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की गई है। इसी तरह दयालबंद के बदमाश  ऋषभ पानिकर को जिला बदल किया गया है। प्रशासन ने जिन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, उन पर मारपीट, बलवा, हत्या की कोशिश, अपहरण, जुआ शराब बेचने सहित आर्म्स एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं।

चुनाव अभियान की शुरुआत के समय इस इत्तेफाक को लेकर  शहर के आम लोगों में भी प्रतिक्रिया देखी गई। इन दोनों खबरों को जोड़कर देखने वालों का यह भी मानना है कि अमर अग्रवाल पिछले कुछ समय से लगातार शहर में गुंडागर्दी- माफिया राज में बढ़ोतरी का आरोप लगाते रहे हैं। इस पर एक तरह से मुहर लग गई है। अब देखना है कि विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा इस बार कितना असरदार होगा….?

close