CG Loksabha Election: बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएंगे अधिकारी-कर्मचारी,आदेश जारी

Shri Mi
1 Min Read

CG Loksabha Election/उत्तर बस्तर कांकेर/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन (CG Loksabha Election) के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करने हेतु आदेश जारी किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा किए जाने की तिथि से जिला स्तर पर समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय इकाईयों, उपक्रमों में कार्यरत कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG Loksabha Election/ मुख्यालय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। अवकाश का प्रकरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के सहमति हेतु सिर्फ उस स्थिति में भेजा जाए, जब संबंधित अधिकारी-कर्मचारी का अवकाश पर जाना अत्यन्त आवश्यक हो, अन्यथा उनका अवकाश आवेदन अस्वीकार करने के निर्देश दिए गए हैं।CG Loksabha Election

CG News- बीएमओ सहित आरईएस के अधिकारियों को नोटिस

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close