CG News- बीएमओ सहित आरईएस के अधिकारियों को नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

CG News/कोण्डागांव/बुधवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य माकड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के आईसोलेशन वार्ड, जनरल वार्ड, भंडार कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, एनआरसी, लेबोरेटरी आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने आईसोलेशन वार्ड निर्माण कार्य में विलम्ब को देखते हुए निर्माण एजेंसी आरईएस के अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के सभी रिकार्ड की जांच करते हुए ओपीडी की संख्या में वृद्धि करने तथा व्यवस्थाओं के सुधार हेतु निर्देशित किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

CG News/उन्होंने एनआरसी पहुंच दर्ज संख्या कम होने पर असंतुष्टि व्यक्त की साथ ही उन्होंने बच्चों के परिजनों से चर्चा करते हुए पूरक पोषण आहार की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की। जिसमें बच्चों को पूरक पोषण आहार न मिलने पर नारजगी जाहिर करते हुए बीएमओ को नोटिस जारी करते हुए 07 दिनों के भीतर व्यवस्थाओं के सुधार हेतु निर्देशित किया।

एनआरसी में कलेक्टर द्वारा अपने समक्ष बच्चों का वजन कर उनकी जांच करवायी। उन्होंने मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाॅटर कुलर की व्यवस्था करने को कहा। मरीजों एवं उनके परिजनों से चर्चा के दौरान परिजनों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में कुछ रक्त जांच सुविधाओं के उपलब्ध न होने की जानकारी दी गयी।

जिस पर कलेक्टर ने जल्द से जल्द रक्त जांच प्रारंभ कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा कर्मचारियों एवं अधिकारियों के दैनिक रोस्टर का निरीक्षण करते हुए एंबुलेस व्यवस्था, आपातकालीन चिकित्सा, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान कार्ड द्वारा उपचार एवं अस्पताल प्रबंधन के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नीलम टोपो, एसडीएम निकिता मरकाम, डीडी पंचायत बीआर मोरे, तहसीलदार मनोज रावटे, बीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।        

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close