CG NEWS:मंगला चौक में ढह गई तिमंजला इमारत देखने पहुंचे अमर अग्रवाल ने की मुआवजे और जाँच की मांग

Chief Editor
4 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर। मंगला चौक में शनिवार की सुबह सुबह तीन मंजिला इमारत गिरने के बाद व्यापारियों का आक्रोश खुलकर सामने आ रहा है  ।इस मामले में बिलासपुर शहर के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री भाजपा नेता अमर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुआवजे की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि पहले से नाला होने के बावजूद नाला निर्माण कराए जाने की जांच भी होनी चाहिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंगला चौक में तीन मंजिल की इमारत शनिवार की सुबह सुबह  भरभरा कर गिर गई । पास ही नगर निगम की ओर से नाला बनाया जा रहा है। कुछ समय पहले लोगों ने अवगत कराया था कि नाले की खुदाई के कारण इस इमारत को खतरा है। साथ ही रानी शक्ति मंदिर के बड़े गेट को भी नुकसान पहुंच सकता है। मंगला चौक पर श्री राम मेडिकल स्टोर के नाम से दवाई की दुकान संचालित करने वाले विशाल गुप्ता ने बताया की नाला निर्माण की वजह से बिल्डिंग में दरार पड़ने लगी थी। इस बारे में बार-बार जानकारी दी गई थी । लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। उनके पिता का कोरोना काल में निधन हो गया था और वे इस दुकान के सहारे ही अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे । उनके सामने बसर करने का संकट खड़ा हो गया है। अपनी बात करते-करते विशाल गुप्ता की  आंखों में आंसू भर आए थे। इस घटना को लेकर मंगला चौक के व्यापारियों का आक्रोश भी सामने आया है।

बिलासपुर के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवार जन से भी मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर में कई चौक चौराहे में नाले खोदे गए हैं। वह भी मई जन के महीने में खोदे गए हैं  । जबकि सभी को मालूम है कि मई  जून के महीने में बारिश शुरू हो जाती है और नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा पहले तो इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि पहले से ही नाले बने हुए हैं, तब क्यों उन्हे खोदा जा रहा है। क्या भ्रष्टाचार के कारण इस तरह की योजनाएं चल रही हैं। यह भगवान की कृपा है कि इस मकान में कोई नहीं रह रहा था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन शहर में कई जगह चल रहे नाला निर्माण के कारण जनहानि की भी आशंका है। अमर अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए । साथ ही इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि नाला क्यों बनाया जा रहा है। नगर निगम को चाहिए कि नाला निर्माण जल्दी से जल्दी पूर्ण पूरा करें। और यदि काम पूरा नहीं हो पाता है तो उचित व्यवस्था भी करें। उन्होने उचित कार्रवाई ना होने पर चक्काज़ाम की चेतावनी भी दी है।

close