CG NEWS: दो दिनी विकलांग चेतना संगोष्ठी: समापन 9 जुलाई को

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS: बिलासपुर I अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् एवं प्रयास प्रकाशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिनी तेईसवां राष्ट्रीय अधिवेशन, आमसभा तथा “विकलांग-विमर्श” – विषयक ग्यारहवीं राष्ट्रीय संगोष्ठी 8 एवं 9 जुलाई  को गीतादेवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल, अनुसंधान एवं नि:शुल्क सेवा-केंद्र, सीपत रोड, कोनी बाईपास, मोपका, बिलासपुर के भव्य सभागार में आयोजित है ।
प्रयास प्रकाशन के प्रवक्ता डॉ. बजरंगबली शर्मा ने जानकारी दी है कि 8 जुलाई को 9.30 से 10.30 बजे तक पंजीयन के बाद राष्ट्रीय अधिवेशन व आमसभा का उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री चंद्रभूषण बाजपेयी, पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़, के आतिथ्य में होगा  । इस अवसर पर डॉ. विनय कुमार पाठक की कालजयी कृति ”विकलांग विमर्श : दशा और दिशा” के बंगाली अनूदित उपन्यास, लेखिका-डॉ. सुप्रिया भट्टाचार्य,डॉ. राघवेन्द्र कुमार दुबे की 51 विकलांग परक कविता-संग्रह “डोली अरमानों की” तथा दीनदयाल यादव की बीस विकलांग परक कहानी-संग्रह “चिर विजय” के विमोचन के साथ शासकीय किरोड़ीमल स्नातकोत्तर कला एवं विज्ञान स्वशासी महाविद्यालय में “विकलांग-विमर्श” को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु डॉ.मीनकेतन प्रधान को सम्मानित किया जाएगा ।
द्वितीय चरण में राष्ट्रीय संगोष्ठी ललित कुमार (नोयडा), प्रो.सुरेश माहेश्वरी (महाराष्ट्र) और डॉ. अनिता सिंह (बिलासपुर) के अध्यक्ष मंडल में डॉ. विश्वनाथ कश्यप के संयोजन में प्रारम्भ हुआ जिसमें देश भर से पधारे प्राध्यापक/समीक्षक व शोधार्थी शोधपत्र प्रस्तुत किये । इसके बाद विकलांग परक कवि-गोष्ठी का अनोखा आयोजन वरिष्ठ गीतकार एवं समीक्षक डॉ. रामशंकर भारती (झांसी) के मुख्य आतिथ्य, राधाकृष्ण पाठक “भाण्डेर (मध्यप्रदेश) की अध्यक्षता एवं अंजनी कुमार तिवारी और आभा गुप्ता के संचालन में संपन्न हुई I द्वितीय दिवस 9 जुलाई को 10 बजे से तकनीकी सत्र डॉ. अखिलेश तिवारी, हिंदी अधिकारी, गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के संयोजन तथा के.पी. द्विवेदी प्रबंधक, सीएमपीडीआई बिलासपुर, श्रीमती अनुभूति शर्मा (भोपाल), डॉ. मीनकेतन प्रधान व डॉ. राघवेन्द्र कुमार दुबे के अध्यक्ष मंडल में देशभर से आये विद्वानों के शोधपत्रों की प्रस्तुति की जायेगी I इसके बाद समापन समारोह में माननीय न्यायमूर्ति श्री चंद्रभूषण बाजपेयी के मुख्य आतिथ्य, धर्मभूषण पंडित श्रीधर गौरहा, महाप्रबंधक, एसईसीएल तथा शिव शंकर सिंह, निदेशक डिवाईन ग्रुप के विशेष आतिथ्य में संपन्न होगा I

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close