CG NEWS:अमित जोगी बोले – “कचरा” बाहर…जोगी कांग्रेस से इस्तीफ़े का दावा करने वाले 600 सदस्यों के नाम और नंबर की सूची उजागर करें

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे. ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 600 पदाधिकारियों के पार्टी से इस्तीफ़े पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने अव्वल तो यह कहा है कि 600 लोगों के इस्तीफ़े की बात करने वाले लोग सभी सदस्यों के नाम और नंबर सहित पूरी लिस्ट उज़ागर करें। दूसरी यह बात कही है कि पार्टी का कचरा बाहर हो गया है। अब नए लोगों को जोड़ने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपनी प्रतिक्रिया में अमित जोगी ने कहा है कि आज के अख़बारों से मुझे सूचना मिली कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अजीत जोगी युवा मोर्चा अध्यक्ष (जिसके अध्यक्ष श्री दिलदार सिंह हैं न कि तथाकथित रूप से श्री करण मधुकर) और अजीत जोगी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष (जिसकी अध्यक्ष श्रीमती आशा तिवारी है न कि तथाकथित रूप से श्रीमती ललिता भारद्वाज) समेत लगभग तथाकथित रूप से 600 पदाधिकारियों और सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है  ।क्योंकि मैं तथाकथित रूप से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निष्क्रिय हूँ।

बाक़ी 4 में से मैंने पहले ही 2 व्यक्तियों- श्री फूलचंद लहरे (अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष) और श्री बबलू जॉर्ज (अल्पसंख्यक विभाग महासचिव)- को कई महीने पूर्व उनकी निष्क्रियता के आधार पर बर्खास्त कर दिया था।

उन्होने आगे कहा है कि इस संदर्भ में मैं कुछ बातें स्पष्ट करना चाहता हूँ। पहली, जिन तथाकथित 600 लोगों ने इस्तीफ़ा दिया है, इसका दावा करने वाले महानुभाव उन सब सदस्यों के नाम और नम्बर सहित सूची तो उजागर करें । क्योंकि जहां तक मेरी जानकारी है, उनकी संयुक्त संख्या बल 6 से 7 नहीं हो सकती हैं।मेरा यह मानना है कि ऐसे “कचरे” को पार्टी से स्वमेव निकलने और नये ऊर्जावान लोगों को जोड़ने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी। मैं इन “कचरों” को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और आज बिलासपुर के शनीचरी बाज़ार में पार्टी के “सदस्यता महाभयान” में  जुड़े लगभग 1000 नये ऊर्जावान सदस्यों का स्वागत करता हूँ।

 

 

close