Teacher-शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति,जाने आवेदन तिथि

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर-कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले में संचालित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में व्याख्याता के 61 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अतिथि शिक्षक के रूप में शैक्षणिक व्यवस्था अंतर्गत अध्यापन कार्य में सेवा लिया जाना है। उक्त पदों पर सेवा देने वाले शिक्षकों की सेवा लिये जाने की अवधि माह जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 होगा, जिसका मानदेय प्रतिमाह 12 हजार रूपये निर्धारित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिन संस्थाओं में नियुक्ति दी जानी है, इसके अनुसार नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत देवगांव, फरसगांव, नारायणपुर, बिंजली, गढ़बेंगाल, बेनूर, एड़का, गरांजी, भाटपाल बेलगांव, धौड़ाई, महिमागवाड़ी, रेमावंड, गरांजी, आत्मानंद स्कूल बखरूपारा, आत्मानंद स्कूल छोटेडोंगर, नेलवाड़, गौरदण्ड, खोड़गांव, दण्डवन, सुलेंगा, गुरिया, हाईस्कूल सम्मिलित है।

इसी प्रकार ओरछा विकासखंड के ओरछा, कोहकामेटा, कुरूशनार, हाईस्कूल पोटाकेबिन ओरछा, शामिल है। निर्धारित मापदंड अनुसार हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी हेतु संबंधित विशय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बीएड को प्राथमिकता दी जायेगी।

साथ ही अतिथि शिक्षक हेतु सर्वप्रथम ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला के आवेदनों को भी प्राथमिकता में रहेंगे। इस संबंध में दो या दो से अधिक आवेदन उपलब्ध होने की स्थिति में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के मेरिट को आधार माना जायेगा। इसके अलावा स्थानीय अतिथि शिक्षक की सेवा लिये जाने हेतु सर्वप्रथम पूर्व में सेवा दे चुके अतिथि शिक्षक को भी प्राथमिकता मिलेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close