कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने सहपरिवार लाइन में लगकर किया मतदान

Shri Mi
4 Min Read

धमतरी/ आज शुक्रवार को निर्वाचन तिहार के दिन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋतुराज रघुवंशी ने सहपरिवार  रुद्री मतदान केंद्र में पहुंच कर मतदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने लाइन में लगकर लोगों के साथ मतदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने मतदान के लिए साथ में लाइन में लगे मतदाताओं के साथ चर्चा करते हुए उनसे व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने मतदान देने के बाद सेल्फी जोन में जा कर पत्नी के संग सेल्फी भी खिंचवाई। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारी एवं बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क कर उनसे जानकारी ली और अच्छे कार्य के लिये उत्साहवर्धन भी किया एवं दिव्यांगों को सहायता प्रदान करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

लोकतंत्र के महापर्व में बुजुर्गों और दिव्यांग मतादाताओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा लेकर मतदान किया। इस अवसर पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतादाताओं को मिलने वाली सुविधाओं को उन्होंने सराहा। इसके अलावा लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर युवा मतदाता काफी उत्साहित हैं। रुद्री स्थित संगवारी मतदान केंद्र में नवीन मतदाता आयुषी चौधरी तथा गुंजीता ध्रुव ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के चुनाव हेतु 56-सिहावा विधानसभा के जनपद पंचायत नगरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बिलभदर के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 को विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु ट्राइबल मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है। जिसमें कुल मतदाता की संख्या  1039, कमार मतदाता की संख्या 37 है।

यह मतदान केन्द्र चुनई तिहार के आधार पर तैयार करते हुए कमार जनजाति हेतु झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है। कमार जनजाति के लोग पारम्परिक औजार जैसे तीर-धनुष, पारम्परिक  अनाज रखने हेतु टुकनी, सूपा लेकर मतदान करने पहुचे। दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्रायसाईकल की व्यवस्था की गई है। साथ ही शत प्रतिशत मतदान करने जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास एवं सहयोग किया जा रहा है।

 विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग हेतु निर्मित मतदान केन्द्रों में कमार मतदाताओं में भारी उत्साह देखी। इन मतदान केन्द्र में पहुंच कर कमार जनजाति के लोगों ने सफलता एवं सरलतापूर्वक मतदान की और सेल्फी जोन में सेल्फी भी ली।

विधानसभा निर्वाचन सिहावा – 56 का पोलिंग बूथ क्रमांक- 143, माध्यमिक शाला भवन ग्राम बिलभदर विकासखण्ड नगरी को “आदर्श बूथ“ के रूप में चिन्हित किया गया है। इस बूथ में सभी मतदान कर्मी आदिवासी, पिछड़ी जनजाति (कमार) महिला/पुरूष मतदाता कर्मी है तथा उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया का निर्वहन किया जा रहा है। मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत “विशेष पिछड़ी जनजाति कमार मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस बूथ को आदिवासी विकास विभाग द्वारा “आदर्श मतदान केन्द्र“ के रूप में सुसज्जित किया गया है।

इस बूथ के माध्यम से कमार मतदाताओं के जीवन को आदर्श बनाने तथा लोकतंत्र में शत-प्रतिशत भागीदारी कराने हेतु उनको मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु शिक्षा से जोड़ने हेतु सामाजिक जन जीवन के स्तर को उंचा उठाने के उद्देश्य से इस बूथ का निर्माण किया गया है। यहां के कमार मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान कराया जाना है और उनके साथ-साथ विधानसभा सिहावा के समस्त मतदाताओं को अपील करने के उद्देश्य से “आदर्श मतदान केन्द्र“ का निर्माण किया गया है। यहां के विशेष पिछड़ी जनजाति के परिवारों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक करने के लिये भी प्रोत्साहित किया गया है एवं परिवार के सभी सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा चुका है। यहां के मतदाता एक मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान करने हेतु तैयार हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close