CG NEWS:प्रभारी BEO को हटाने कलेक्टर ने DPI को भेजा अनुशंसा पत्र, यह है मामला..

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS:धमतरी। जिला कलेक्टर ऋतुराज रधुवंशी ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय  को कुरूद विकासखंड के प्रभारी शिक्षा अधिकारी डॉ. आर.एन मिश्र को पद से हटाये जाने के लिए  अनुशंसा सहित  प्रस्ताव भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर से मुलाकात में 14 जुलाई को दिये गए ज्ञापन में सर्व शैक्षिक संगठन एवं सहायक शिक्षक फेडरेशन विकासखण्ड कुरूद की ओर से प्रभारी शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह जानकारी देते हुए शिक्षक नेता हुलेश चन्द्राकर, हुमन चन्द्राकर ,देवेंद्र दादर, दिनेश साहू, नूतन चन्द्राकर
सहित सर्व शैक्षिक संघ ब्लॉक कूरुद जिला धमतरी ने बताया कि जिला कलेक्टर को सर्व शैक्षिक संघ की ओर कुरूद विकासखंड के प्रभारी शिक्षा अधिकारी डॉ. आर.एन मिश्र के खिलाफ शिक्षको से कई शिकायतें मिल रही थी। समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षक संघो के प्रतिनिधियो से भी उनका व्यवहार अनुचित ही था। हमने अपने ज्ञापन में जिला कलेक्टर को बताया था कि प्रभारी बीईओ पदोन्नत प्रधानपाठकों के वेतन फिक्सेशन कर वेतन का भुगतान करने, अतिशेष शिक्षकों को शैक्षणिक व्यवस्थापन करने, लंबित एरियर्स राशि के भुगतान के संबंध में शासकीय सेवको के सेवा पुस्तिकाओं का समय में संधारण करने, किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नही करने, बैंक में ऋण लेने हेतु फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करने जैसे कई समस्याओं का निराकरण करने के बजाय उच्च कार्यालय से मागदर्शन लेने, नियमो का हवाला देने एवं शिक्षकों की समस्याओं को अनसुना कर रहे है। जिससे शासन की योजनाएं प्रभावित हो रही है।

शिक्षक संघो के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने डॉ. आर.एन मिश्र, प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद को पद से हटाने के संबंध में सर्व शैक्षिक संगठन एवं फेडरेशन विकासखण्ड कुरूद की ओर से ज्ञापनदिया गया था । साथ ही विगत दिनों विकासखण्ड कुरूद के ग्राम कोकड़ी के खदान में एक छात्रा के सिर में गंभीर चोट आने की शिकायत दैनिक समाचार पत्र के माध्मय से मिली थी । उस घटना को आधार बनाते हुए अपने प्रस्ताव में जिक्र किया कि संकुल समन्वयक के द्वारा उक्त घटनाक्रम की जानकारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को समय पर ही दे दी गई थी। किंतु संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद ने व्यक्तिगत रूचि लेकर घटनाक्रम का मौके पर जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी नहीं ली।  उच्च कार्यालय को भी इस घटनाक्रम की जानकारी नही दी गई। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के उक्त कृत्य हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। फिलहाल संचालक लोक शिक्षण संचालनालय नया रायपुर के कदम का शिक्षक इंतजार कुरूद के सर्व शिक्षक संघ कर रहे है।

close