CG News: छत्तीसगढ़ के चुनाव में रावण से लेकर कुत्ता-बिल्ली की चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

CG News।रायपुर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले एक-दूसरे पर सियासी हमले का दौर जारी है। यहां रावण से लेकर कुत्ते-बिल्ली तक की चर्चा होने लगी है। भाजपा की ओर से दशहरे के मौके पर सोशल मीडिया पर दस सिर के व्यक्ति को दिखाते हुए लिखा गया है, इस बार होगा भ्रष्टाचार के रावण का दहन।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस कार्टून में साथ में लिखा गया है, ‘अउ नइ सहिबो, बदल के रहिबो।’ जिसमें धनुष-बाण से जलता हुआ तीर 10 सिर वाले व्यक्ति की तरफ जा रहा है, जिस पर लिखा है ठगेश।

इसके दस सिर दिखाए गए हैं, जिस पर ट्रांसफर घोटाला, जिहादगढ़, कोल घोटाला, चावल घोटाला, पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला, धर्मांतरण, हत्या और बलात्कार लिखा हुआ है।

भाजपा द्वारा जारी कार्टून का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा है, जाने दीजिए…! पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों को गाली देना ठाकुर रमन सिंह और उनकी पार्टी की परंपरा रही है। पहले “छोटा आदमी”, “कुत्ता”, “बिल्ली” और न जाने क्या-क्या कहा है।

उन्होंने आगे लिखा, आज पिछड़ों को रावण दिखाकर उनका वध करने का भाजपा द्वारा पोस्टर जारी करने के बाद आप सबकी प्रतिक्रिया मुझे लगातार मिल रही है। मैं आपसे कहना चाहूंगा कि विजयादशमी के पर्व को ख़ुशी से मनाइए, मैं आपके प्रति जवाबदेह हूं, उनके कुकृत्यों से फर्क नहीं पड़ता।

मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा, मेरे लिए कमीशनखोरी, अशिक्षा, कुपोषण, किसानों की बदहाली, नक्सलवाद ही रावण का स्वरूप हैं। हम सबको मिलकर इन पर विजय पाना है, हम धीरे-धीरे कुछ कार्यों में कामयाब हुए हैं, बचे हुए पर हम फिर से मिलकर साथ काम करेंगे। बुराई हारेगी, सच जीतेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close