छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक की महत्वपूर्ण बैठक,शिक्षको की समस्याओं के निराकरण समेत आगामी रणनीति पर चर्चा

Shri Mi
4 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)छ. ग. शालेय शिक्षक संघ का महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय तखतपुर में संपन्न हुआ।जिसमें ब्लॉक जिला एवं प्रांत के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षकों की समस्याओं के विषय में विशेष रूप से चर्चा एवं आगामी रणनीति पर चर्चा किया गया। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात किया गया सर्वप्रथम छ.ग. शालेय शिक्षक संघ तखतपुर के ब्लॉक अध्यक्ष विजय जाटवर के द्वारा प्रांत, जिला एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत उदबोधन किया गया। ब्लॉक पदाधिकारियों के द्वारा जिला अध्यक्ष दिनेश राजपूत के जय घोष के साथ उपस्थित पदाधिकारियों का फूल माला के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छ. ग. शालेय शिक्षक संघ के इस महत्वपूर्ण बैठक में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति, शिक्षक एलबी संवर्ग के पदोन्नति विषय में माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में शासन के द्वारा यथोचित समय में शिक्षकों के पक्ष में न्याय संगत पक्ष अविलंब प्रस्तुत करने एवं समय पर पदोन्नति एवं माननीय न्यायालय द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति में अवरोध समाप्त हो। शासन द्वारा इस संबंध में त्वरित पक्ष रखकर न्यायालय अवरोध को समाप्त कर शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने तथा वर्तमान में महंगाई की उच्च स्तर वृद्धि एवं केंद्र के समान राज्य शासन के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने आदि विषयों पर चर्चा एवं आगामी रणनीति तैयार किया गया।

इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश राजपूत ने कहा कि शिक्षाकर्मी से शिक्षक बनने तक की सफलता संघर्ष की कहानी है। शिक्षकों को संघर्ष के परिणाम स्वरुप ही अपने हक और अधिकार आज तक मिले हैं जिसमें संविलियन का संघर्ष ऐतिहासिक है, यदि शासन के द्वारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है। तो मैं अपनी शासकीय सेवा का परित्याग कर आने वाले दिनों में खुद को संघर्षरत कर दूंगा । चूंकि मैं ऐसे वर्ग का का नेतृत्व करता हूं जो राष्ट्र का निर्माता नव निर्माणकर्ता है राष्ट्र का सृजनकर्ता और भविष्य निर्माता है।

यदि ऐसे संवर्ग का समाधान नहीं होता है तो मैं अपनी शासकीय सेवा का परित्याग कर समाधान के लिए उच्चतम शिखर तक जाऊंगा ।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षक आंदोलनों की संघर्ष गाथा को याद दिलाया।

प्रांतीय पदाधिकारी द्वय जी.पी.उपाध्याय -मनोज पवार के अलावा शैलेंद्र उपाध्याय, आशुतोष श्रीनेत , राम कुमार देवांगन , बलराम रजक ,योगेश ठाकुर ,अवनीश तिवारी ,कुलदीप सिंह ने भी सारगर्भित व्यक्तव्य से शिक्षकों को संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से राजेश उपाध्याय, मेलउ राम यादव ,मिर्जा वसीम बैग,राम भुवन यादव, कमल कांत शर्मा, प्रेम लाल जायसवाल ,राजेश तिवारी, गजेंद्र पांडे ,मनोज श्रीवास ,फराज अहमद रामकृपाल द्विवेदी ,व्यास नारायण कौशिक, कमलेश कौशिक ,सनी देओल मंडावी, वीरेंद्र विश्वकर्मा, सुभाष देवांगन, ईश्वर कश्यप ,भंवर सिंह ध्रुव ,भानु प्रताप पटेल,आशीष तिवारी ,जेपी मानिकपुरी,रामकृपाल द्विवेदी,योगेश ठाकुर,नितेश विमल सोनाराजा,गणेश शिवहरे,रामकुमार देवांगन, कमलाकांत शर्मा,धृकपाल पटेल,आशुतोष श्रीनेत, संजय राजपूत,आशीष तिवारी, सहित बहुतायत संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत में मिर्जा वसीम बैग के द्वारा सभी उपस्थित शिक्षक ,शिक्षिकाओं का आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त आशय की जानकारी ब्लॉक सचिव अवनीश तिवारी द्वारा की गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close