CG NEWS:जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नेहरू चौक में अध्यक्ष प्रमोद नायक ने किया वृक्षारोपण

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर। जिला सहकारी बैंक नेहरू चौक में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमे बैंक के चेयरमैन प्रमोद नायक  एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर के द्वारा बैंक परिसर में बादाम नीम नारियल आदि का वृक्ष लगाया गया

Join Our WhatsApp Group Join Now

!इस अवसर पर प्रमोद नायक ने कहा कि एक पेड़ एक जिंदगी है। आने वाले पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है पेड़ लगाना । पेड़ ही हमको हर समस्या से बचाते है । आप देखेंगे कि आने वाले समय मे पानी दिनो दिन नीचे जा रहा है।इसका मुख्य कारण पेड़ो का कटना है  ।बहुत लोग नही जानते पेड के कारण ही पानी ऊपर रहता है ।वाटर लेबर को नीचे जाने नही देता ।चारो तरफ पेड़ जरूरी है । श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला  का संकल्प है की चारो तरफ पेड़ लगे । ताकि हम एक खुशहाल जीवन जी सके।20 महीने से अपनी टीम के साथ काम कर रहे है । लगातार पेड़ लगा रहे हैं।पिछले साल 500 पेड़ लगाए है । इस बार 1000 पेड़ का संकल्प है  ।आप को हवा पानी सब इसी से मिलता है। आइये सभी एकजुट होकर पेड़ लगाने का संकल्प ले । सभी जगह अपनी टीम के साथ पेड़ लगा रहे है और इसकी रक्षा का संकल्प भी करा रहे है । लगाने के साथ साथ इसकी सेवा भी करनी है । ताकि ये जीवीत रहे  ।सभी एक पेड़ जरूर लगाएं ।

आज के अवसर को सफल बनाने में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्रीकांत चंद्राकर नोडल अधिकारी आशीष दुबे , पुष्पेंद्र शर्मा, आलोक खंडेलवाल, काजू महराज,टिकेश्वर साव श्वेता पांडेय मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक राजकिशोरी एकक, सुशील पनोरे, प्रधान कार्यालय से वीरेंद्र तिवारी, रवि जैस्वाल, सुशील चंद्राकर, कमलेश गुप्ता, दीपक साहू, कमल ठाकुर, राजकिरण सिंह, अजय ठाकुर, अनुभा,नेहा निकम टिकेश्वर साव ओर सहकारी बैंक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

close