रविवार को भी खुलेंगी उचित मूल्य दुकानें,कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश,जाने समय

Shri Mi
1 Min Read

धमतरी/ धमतरी जिले में अब उचित मूल्य की दुकानें सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक तथा रविवार को भी उक्त अवधि में खुली रहेंगी। गौरतलब है कि कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिले में धारा 144 लागू है एवं आगामी 31 मई तक लॉकडाउन घोषित है। इसके मद्देनजर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने उपभोक्ताओं को उनके राशनकार्डों पर खाद्यान्न की उपलब्धता बनाए रखने के लिए जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की कार्यावधि में आंशिक संशोधन किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे दुकान संचालन के दौरान कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, दो गज की दूरी, सेनेटाईजर एवं फेस शील्ड का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। साथ ही उचित मूल्य दुकानों में उपस्थित सभी राशन कार्डधारियों को कोविड 19 टीका लगवाने जागरूक करने पर भी बल दिया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close