CG News: तखतपुर में सर्वाधिक,बिलासपुर जिले में 67.35 फीसदी मतदान

Shri Mi
1 Min Read

CG News: बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गये । निर्वाचन आयोग ने 75 फ़ीसदी मतदान की जानकारी दी है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बिलासपुर जिले की विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो तखतपुर सर्वाधिक 73.52 फ़ीसदी, उसके बाद कोटा 73.20 फ़ीसदी, बिल्हा में 69.63 प्रतिशत ,मस्तूरी में 66.40% बेलतरा में 65.71% और बिलासपुर में 56.28 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।

बता दें कि वोटिंग के लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया था ।केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डालेगये ।

राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में मतदान वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में थे ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close