CG News: प्रदेश में सबसे अधिक मतदान धमतरी में

Shri Mi
15 Min Read

CG News: विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत् शुक्रवार 17 नवम्बर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 753 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार हुए मतदान ने यह सिद्ध कर दिया है कि आदिवासी क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार को लेकर काफी जागरूक हो चुके हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले में स्थापित किए गए आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी पोलिंग बूथ, बिटिया हेल्प डेस्क, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों में वोट डालने मतदाताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। 17 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे से ही कतार में लगकर मतदाताओं ने वोट डाला, जो कि देर शाम तक चलता रहा।

प्राप्त आंकड़े अनुसार जिले के कुल 5 लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 86.65 प्रतिशत है। इसमें 2 लाख 66 हजार 244 पुरूष मतदाता एवं 2 लाख 72 हजार 696 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56-सिहावा़ (अनुसूचित जनजाति) में 1 लाख 69 हजार 417 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 87.64 प्रतिशत है। इसमें 82 हजार 338 पुरूष मतदाता एवं 87 हजार 77 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57-कुरूद में 1 लाख 88 हजार 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 90.17 प्रतिशत है।

इसमें 94 हजार 437 पुरूष मतदाता एवं 93 हजार 698 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों का 90.17 प्रतिशत है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58-धमतरी में 1 लाख 81 हजार 392 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 82.44 प्रतिशत है। इसमें 89 हजार 469 पुरूष मतदाता एवं 91 हजार 921 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों का 82.44 प्रतिशत है।

 पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से जिले के 3307 लोगों ने मतदान किया

कल दिनांक 17 नवम्बर 2023 को हुये मतदान एवं पोस्टल बैलेट वोटिंग तथा होम वोटिंग को मिलाये ंतो जिले में 87.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिहावा विधानसभा में पोस्टल बैलेट एवं होम वोटिंग के माध्यम से 986 लोगों ने मतदान किया। कुरूद विधानसभा में पोस्टल बैलेट एवं होम वोटिंग के माध्यम से 982 और धमतरी विधानसभा में 1339 लोगों ने मतदान किया। इस तरह पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से जिले के 3307 लोगों ने मतदान किया।

 मतदाता सूची का सटीक पुनरीक्षण के कारण बढा मतदान प्रतिशत

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में पुनरीक्षण के कार्य को गंभीरता के साथ कराने के निर्देश दिए थे। जिसके परिणाम स्वरूप पूरे जिले में 29 हजार 717 से अधिक नए मतदाता जुड़े, वही 18 हजार 363 के नाम मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए।

 स्वीप गतिविधियों के परिणामस्वरूप प्रदेश का सबसे अधिक मतदान धमतरी जिले में हुआ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके परिणामस्वरूप धमतरी जिला प्रदेश का सबसे अधिक मतदान वाला जिला बना।

 जिले के अधिकतर नये मतदान केन्द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

विधानसभा 56 सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 4 बांसपारा में 90.32 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 13 साल्हेभाठा में 94.23 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 55 हथबंध में 82.15 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 57 रेंगाडीह में 87.78 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 83 भोभलाबाहरा में 83 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 झूरातराई में 90 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 110 खैरभर्री में 95 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 120 आमदी में 86.77 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 124 दाबगांव में 86.80 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 राजपुर में 90.18 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 चारगांव में 85.66 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 189 देवपुर में 87.63 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 पंडरीपानी रैयत मे 90.43 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 235 लखनपुरी में 89.14 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 237 पंडरवाही में 88.96 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 239 मौहाबाहरा में 91.72 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 240 रानीगांव में 87.88 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 245 तुमड़ीबाहार 91.26 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 248 फरसगांव में 90.79 प्रतिशत वोट पड़े।

विधानसभा 57 कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 3 कचना में 88.77 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 दर्रा में 95.66 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 39 संकरी में 93.68 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 117 बगौद में 89.91 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 भाठागंव में 89.93 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 205 परसट्ठी में 93.66 प्रतिशत वोट पड़े।

विधानसभा 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 92 बलियारा में 84.41 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 102 मुजगहन में 85.87 प्रतिशत वोट पड़े।

संगवारी मतदान केन्द्रों में भी पिछले निर्वाचन से इस बार अधिक मतदाताओं ने वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था जताई। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 62 मगरलोड में वर्ष 2018 में 79.25 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस वर्ष 84.49 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया। इस तरह 2023 में 5.24 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 143 बिलभदर में वर्ष 2018 में 83.43 प्रतिशत वोट पड़ा, जबकि इस बार 86.04 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 2.62 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 146 हरदीभाठा़ में वर्ष 2018 में 82.97 प्रतिशत वोट पड़े वहीं इस वर्ष 87.08 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 4.12 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 151 नगरी में वर्ष 2018 में 73.50 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 78.76 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 5.26 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 152 नगरी में वर्ष 2018 में 72.47 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 78.62 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 6.16 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 153 नगरी में वर्ष 2018 में 68.04 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 77.39 प्रतिशत वोट पड़े, इस तरह 9.36 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 163 अमाली में वर्ष 2018 में 89.63 प्रतिशत, तो वर्ष 2023 में 89.52 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 173 सांकरा में वर्ष 2018 में 81.52 प्रतिशत तो 2023 में 82.15 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 0.64 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 189 देवपुर में 2023 में 87.63 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 196 सेमरा में वर्ष 2018 में 81.70 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 86.32 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले। इस तरह 4.62 प्रतिशत वोट अधिक पड़े।
   विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक 01 कचना में वर्ष 2018 में 92.78 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 2023 में 95.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह 2.47 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 15 सरबदा में वर्ष 2018 में 87.61 प्रतिशत वोट पड़ा, जबकि इस बार 86.39 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 1.22 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 32 फुसेरा़ में वर्ष 2018 में 87.73 प्रतिशत वोट पड़े वहीं इस वर्ष 90.99 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 3.27 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 71 भखारा में वर्ष 2018 में 88.21 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 87 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 126 नवागांव (थु.) में वर्ष 2018 में 80.80 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 90.40 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 9.60 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 129 मरौद में वर्ष 2018 में 85.10 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 76.69 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 133 भाठागांव में वर्ष 2018 में 89.94 प्रतिशत, तो वर्ष 2023 में 88.49 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 152 सेलदीप में वर्ष 2018 में 89.95 प्रतिशत तो 2023 में 90.13 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 0.18 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 162 चर्रा में वर्ष 2018 में 91.37 प्रतिशत था, वर्ष 2023 में 90.56 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 175 कुरूद में वर्ष 2018 में 87.82 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 84.81 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले।
  विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक 104 लोहरसी में वर्ष 2018 में 86.17 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 2023 में 93.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह 6.99 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 106 लोहरसी में वर्ष 2018 में 88.73 प्रतिशत वोट पड़ा, जबकि इस बार 91.98 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार 3.25 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 115 गोकुलपुऱ में वर्ष 2018 में 79 प्रतिशत वोट पड़े वहीं इस वर्ष 77.39 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 116 गोकुलपुर में वर्ष 2018 में 65.16 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 70.57 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 5.41 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 151 रामपुर वार्ड में वर्ष 2018 में 74.53 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 71.59 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 154 रामपुर वार्ड में वर्ष 2018 में 75.09 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 73.05 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 179 बठेना वार्ड में वर्ष 2018 में 85.84 प्रतिशत, तो वर्ष 2023 में 84.54 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 216 रूद्री में वर्ष 2018 में 77.74 प्रतिशत तो 2023 में 72.31 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 218 रूद्री में वर्ष 2018 में 59.08 प्रतिशत था, वर्ष 2023 में 56.74 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केन्द्र क्रमांक 221 भटगांव में वर्ष 2018 में 90.38 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 88.47 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले।

’ आदर्श मतदान केन्द्रों में भी वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा’

आदर्श मतदान केन्द्रों में भी पिछले निर्वाचन से इस बार अधिक मतदाताओं ने वोट डालकर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था जताई। विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 143 बिलभदर में वर्ष 2018 में 83.43 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस वर्ष 86.44 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया। इस तरह 2.62 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 146 हरदीभाठा़ में वर्ष 2018 में 82.97 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं इस वर्ष 87.08 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 4.12 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 151 नगरी में वर्ष 2018 में 73.50 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 78.76 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 5.26 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 167 मोदे में वर्ष 2018 में 85.94 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 92.39 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला, इस तरह 6.46 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 190 देवपुर में वर्ष 2018 में 79.69 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 85.83 प्रतिशत वोट पड़े, इस तरह 6.15 प्रतिशत अधिक वोट पड़े।
विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 15 सरबदा में वर्ष 2018 में 87.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस वर्ष 86.39 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 129 मरौद़ में वर्ष 2018 में 85.10 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं इस वर्ष 76.69 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 152 सेलदीप में वर्ष 2018 में 89.95 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 90.13 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 0.18 प्रतिशत अधिक वोट पड़े। मतदान केन्द्र क्रमांक 162 चर्रा में वर्ष 2018 में 90.76 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 90.56 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 175 कुरूद में वर्ष 2018 में 87.82 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 84.81 प्रतिशत वोट पड़े।
विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 9 गुजरा में वर्ष 2018 में 85.65 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस वर्ष 85.70 प्रतिशत वोटरों ने वोट किया। इस तरह 0.5 प्रतिशत अधिक वोटरों में वोट डाला। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक 24 भोथीपार में वर्ष 2018 में 90.51 प्रतिशत वोट पड़े, वहीं इस वर्ष 92.26 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। इस तरह 1.75 प्रतिशत मतदान बढ़ा। मतदान केन्द्र क्रमांक 151 रामपुर वार्ड में वर्ष 2018 में 74.53 प्रतिशत वोट पड़े, इस साल 71.59 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 179 बठेना वार्ड में वर्ष 2018 में 85.84 प्रतिशत वोट पड़े, वर्ष 2023 में 84.54 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाला। मतदान केन्द्र क्रमांक 216 रूद्री में वर्ष 2018 में 77.74 प्रतिशत तो वर्ष 2023 में 72.31 प्रतिशत वोट पड़े।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close