चौक चौराहों पर दिखाया जाएगा विश्वकप फायनल मैच…निगम की विशेष व्यवस्था…यहां- यहां जुटेगी क्रिकेट प्रेमियों की भीड़

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर निगम की विशाल एलईडी डिस्प्ले बोर्ड शहर वासियों और खासकर क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट विश्व कप का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। निगम कमिश्नर ने विशेष आदेश जारी कर सूचनाओं के बीच क्रिकेट प्रसाररण को हरी झण्डी दिखाया है। जानकारी देते चलें कि 19 नवम्बर को दोपहर बाद 2 बजे से अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप का फायनल मैच खेला जाएगा।

निगम प्रशासन ने एक आदेश जारी कर अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेड़िय्म से दोपहर दो बजे से शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लगाए गए डिस्प्ले में क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया है। मामले में निगम प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शहर के पांच से 6 प्रमुख चौक चौराहों पर निगम प्रशासन की तरफ से जनसूचना के लिए विशेष एलई़डी लगाया गया है। डिस्प्ले के जरिए आम जनता को सूचना के साथ कई प्रकार की जानकारियां पहुंचती है।

19 नवम्बर की दोपहर 2 बजे से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्वकप का फायनल मैच खेला जाएगा। आम जनता के दिलचस्पी और क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए निगम प्रशासन ने डिस्प्ले के माध्यम से क्रिकेट का सीधा प्रसारण का फैसला लिया है। शहर में करीब आधा दर्जन विशाल डिस्प्ले बोर्ड पहले से ही लगाया गया है। इनमें प्रमुख रूप से नेहरू चौक, अग्रसेन चौक,बस स्टैण्ड समेत अन्य स्थानों पर क्रिकेट मैच का आनन्द जनता ले सकती है।

मैच का जनता लेगी आनन्द

कमिश्नर कुणाल दुदावत ने जानकारी दिया कि हमारा प्रयास होगा कि चौपाटी पर मैच का प्रसारण किया जाए। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर पहले से ही डिस्प्ले लगा है। सभी जगरों पर मैच का सीधा प्रसारण होगा।

close