CG News: व्हीएफए को पदमुक्त करने व आरएचईओ को कारण बताओ Notice जारी करने के निर्देश

Shri Mi
5 Min Read

CG News: कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को जिले के माकड़ी ब्लॉक अंतर्गत अन्दरूनी ईलाकों में गौठान सहित स्कूल एवं स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालोंड में देवगुड़ी को बेहतर ढंग से बनाने के लिए पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों की सहभागिता की प्रशंसा की तथा देवगुड़ी स्थल के चारों ओर फेंसिंग कर फलदार पौधरोपण किये जाने समझाईश देते हुए कहा कि सम्बन्धित देवी-देवता के नाम पर स्थल का सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया जायेगा। उन्होंने उक्त स्थल पर सुपोषण बाड़ी विकसित करने सहित गांव के हरेक परिवार के नाम से पौधरोपण कर देखरेख किये जाने कहा। कलेक्टर श्री सोनी ने बालोंड के गौठान में  गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन सहित बकरीपालन, गौपालन, सूकरपालन इत्यादि आयमूलक गतिविधियों की जानकारी ली और महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यों से रूबरू होकर उन्हें आयमूलक गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने के साथ ही आय अर्जित किये जाने कहा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने महिला समूहों को मशरूम उत्पादन, केंचुआ पालन कर आय वृद्धि की समझाईश दी। इसके साथ ही लौकी, करेला, खीरा का वर्टिकल फार्मिंग किये जाने कहा। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने गौठान समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए गौठान में पशुओं को लाने सहित देखरेख की जिम्मेदारी गौठान मितान को देने कहा। इस दिशा में दो गौठान मितान रखे जाने की समझाईश देते हुए कहा कि पशुओं को गौठान में रखने से गोबर की राशि भी सम्बन्धित गौठान मितान को मिलेगी। उन्होंने गौठान में आजीविकामूलक गतिविधियों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के कारण पशु चिकित्सा सहायक सदानन्द साहू को पदमुक्त किये जाने के निर्देश दिये। वहीं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी जयसिंह मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सोनी ने ग्राम पंचायत के सरपंच की मांग पर मुख्य मार्ग से गौठान पहुंच मार्ग निर्माण तथा गौठान में सोलर लाईट लगाये जाने की स्वीकृति दी।
रांधना हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश

संस्थागत प्रसव के लिए समुचित पहल करने पर बल
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने रांधना हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण कर चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति सहित उनकी सेवाओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होनें प्रयोगशाला, औषधि भण्डार कक्ष, वितरण कक्ष का अवलोकन किया। वहीं चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों की अपेक्षा के अनुरूप अच्छी और बेहतर सुविधायें उपलब्ध किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र में संस्थागत प्रसव हेतु समुचित पहल करने कहा और पंजीकृत गर्भवती माताओं से प्रसव के एक सप्ताह पूर्व संपर्क कर संस्थागत प्रसव हेतु स्वास्थ्य केन्द्र में लाये जाने कहा। कलेक्टर श्री सोनी ने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिये और इस दिशा में ग्रामीणों की सहभागिता से श्रमदान किये जाने कहा। कलेक्टर श्री सोनी ने अपने भ्रमण के दौरान हायर सेकेण्डरी स्कूल रांधना का निरीक्षण कर शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति और बच्चों की पढ़ाई के बारें में जानकारी ली उन्होने इस दौरान 11 वीं कला संकाय के बच्चों से मौलिक अधिकारों तथा मौलिक कर्तव्य के बारें में पूछा और बच्चों को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाईश दी।

उन्होने प्रयोगशाला का निरीक्षण में स्वच्छता नही रखने के लिए प्रयोगशाला सहायक अंजना ठाकुर को कारण बताओं नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर कलेक्टर श्री सोनी ने प्राथमिक शाला अमोड़ी पारा में शिक्षक की व्यवस्था हेतु स्थानीय 12 वीं उत्तीर्ण युवक या युवतीं को अध्यापन के लिए पंचायत द्वारा नियुक्त किये जाने कहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा तथा सीईओ जनपद पंचायत श्री अनिकेत साहू और अन्य अधिकारी तथा क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close