CG NEWS:बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान 5.0 योजना में शामिल कराने अब तक सिंधिया से मिले भी नहीं सांसद अरुण साव,संघर्ष समिति ने की आलोचना

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर। बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान 5.0 योजना में शामिल करने के मुद्दे पर बिलासपुर सांसद अरुण साव ने आज तक नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात तक नहीं की है। इस मुद्दे पर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने स्थानीय सांसद अरुण साव की आलोचना की है। साथ ही कहा है कि पिछले लगातार 4  महीने से समिति और बिलासपुर के नागरिक बिलासपुर एयरपोर्ट को उड़ान 5.0 योजना में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मार्च के महीने में ही सांसद अरुण साव से मुलाकात की थी। लेकिन अब तक उन्होंने इस सिलसिले में कोई पहल नहीं की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एख विज्ञप्ति में केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले को गलत बताते हुए कहा कि एएआई ने उड़ान योजना के मापदंडों में फेरबदल कर एयरपोर्ट पर सप्ताह में 7 से अधिक लैंडिंग टेक आफ होने पर एयरपोर्ट को अंडर सेर्वेड श्रेणी से बाहर कर दिया है। बिलासपुर एयरपोर्ट में केवल 8 लैंडिंग टेक आप है और व्यावहारिक रूप से एक ही फ्लाइट है। समिति ने सवाल उठाया कि क्या केवल आठ लैंडिंग और टेक ऑफ वाले बिलासपुर एयरपोर्ट को फुल्ली सेर्वेड एयरपोर्ट माना जा सकता है। समिति ने कहा कि बिलासपुर से महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए और दूसरे शहरों की नई उड़ान के लिए बिलासपुर को उड़ान 5.0 योजना में शामिल किया जाना जरूरी है । क्योंकि इसमें यात्रियों को प्रति टिकट सब्सिडी का प्रावधान है। समिति ने खेद जताया कि स्थानीय सांसद आज सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष भी है। परंतु यह खेद का विषय है कि उनका ध्यान आम जनता की इस मांग की के प्रति नहीं है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना रविवार भी जारी रहा । जिसमें बद्री यादव,देवेंद्र सिंह , महेश दुबे, कमल सिंह ठाकुर ,मनोज श्रीवास ,प्रकाश बहरानी ,संत कुमार नेताम ,राकेश शर्मा ,समीर अहमद, विजय वर्मा ,अनिल गुलहरे, केशव गोरख, दीपक कश्यप,  संतोष पीपलवा, नरेश यादव, रशीद बख्श, चंद्र प्रकाश जायसवाल, यतीश गोयल, रवि बनर्जी, कमलेश दुबे, रणजीत सिंह खनूजा, मनोज तिवारी, चित्रकांत श्रीवास, अभिषेक चौबे ,अनिल जांगड़े शामिल थे।

close