नए शिक्षा सचिव-कलेक्टर समेत कई IAS अफसरो के तबादले,ये होंगे नए शिक्षा सचिव,देखे लिस्ट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य शासन ने सोमवार को कई भारतीय प्रशासनिक सेवा अफसरों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। जारी सूची के अनुसार 1992 बैच के सुब्रत साहू अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग (रेल परियोजनाएं)अपर मुख्य सचिव आवास एवं पर्यावरण ,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को केवल अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।इनका शेष प्रभार यथावत रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वही 1994 बैच के मनोज कुमार पिंगुआ प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सह निवेश आयुक्त छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम सीएसआईडीसी मुख्यालय दिल्ली प्रमुख सचिव वन विभाग प्रमुख आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली को केवल प्रमुख सचिव वन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव गृह और जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

साथ ही 2006 बैच के आईएएस भारती दासन जिनके पास सचिव मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव कृषि ,नोडल अधिकारी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी और छत्तीसगढ़ गोधन योजना को केवल कृषि विभाग नोडल अधिकारी ,नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।गौरव कुमार सिंह कलेक्टर जिला सूरजपुर को कलेक्टर मुंगेली के पद पर पदस्थ किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close