मुख्य सचिव के निर्देश के बाद ओमिक्रॉन वेरियंट के रोकथाम के लिए कलेक्टर ने ली बैठक

Shri Mi
2 Min Read
IAS Amitabh Jain , next Chief Secretary , Chhattisgarh,cgwall,news,ias news, chhattisgarh news, chhattisgarh hindi news,

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी जिले के कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोविड-19 के नये ओमिक्रॉन वेरियंट के रोकथाम तथा उपचार के लिए आवश्यक तैयारियां करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि कोविड-19 का नया वेरियंट तीव्र गति से फैलता है तथा इसके फैलाव को रोकने के लिए कलेक्टर आवश्यक कदम उठाते हुए पूर्व की तरह लोगों को मास्क,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निर्देशित करें। प्रशासन प्रतिदिन कोविड-19 जांच में तेजी लाये ताकि संक्रमित व्यक्ति को तत्काल आइसोलेट कर संक्रमण के प्रसार को सीमित किया जा सके। साथ ही साथ कोविड केयर सेंटर तथा अस्पतालों में जरूरी उपकरणों के साथ बेड की उपलब्धता को सुनिश्चित की जाये।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उक्त आदेश के परिपालन में जिले के कलेक्टर कुन्दन कुमार ने संबंधित विभागों के बैठक लेते हुए उनको कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति निर्मित होने से बचा जा सके। सीमावर्ती जिला होने के कारण अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों के साथ ही बस स्टैण्ड तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच को बढ़ाया जाये।

उन्होंने कहा कि विदेश या अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की पृथक सूची तैयार कर उनकी जांच सुनिश्चित करें। होम आइसोलेशन,एक्टिव सर्विलांस,कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कन्टेनमेंट जोन की टीम को पूरी क्षमता के साथ एक्टिवेट किया जाये। उन्होंने कहा कि अनावश्यक कार्यक्रमों को रोका जाये तथा शासन के निर्देशानुसार खेल-कुद,धार्मिक,सामाजिक व अन्य समस्त आयोजनों तथा नववर्ष के कार्यक्रमों में एक तिहाई क्षमता तक लोग भाग ले।

इसी प्रकार 200 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति में सभा या कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला दण्डाधिकारी से पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सभी एसडीएम,सीईओ जनपद तथा खंड चिकित्सा अधिकारियों सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close