CG NEWS: बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान की कामयाबी से जुर्म और सड़क हादसों में आई कमी

Chief Editor
3 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर ।  जिले एवं नगर में पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह द्वारा गत 6 माह से जारी नशे के विरुद्ध निजात अभियान की सफलता अब अपना  एक  मुकाम बना चुकी है। पुलिस प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर जारी निजात अभियान, नशे के दुष्प्रभावों से बचने एवं समाज में व्याप्त बुराइयों एवं अपराध, तथा सड़क दुर्घटना की निर्बाध वृद्धि को रोकने में सफल साबित होता जा रहा है। एक और जहां संगठित अपराधियों में कानून व्यवस्था का सुदृढ़ होना भय व्याप्त कर रहा है, वही नशे के कारण होने वाले अपराधों एवं सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर कमी आ रही है l

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताब़िक विगत वर्ष की तुलना में 6 माह का आंकलन करें तो विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज होने वाली एफ.आई. आर. में 35% की कमी, चाकूबाजी की घटनाओं में 78% की कमी, हत्या के प्रयासों में लगभग 50% के निकट, एवं हत्या के मामले में 35% की कमी हुई है। महिला संबंधी अपराधों में 38% की कमी दुष्कर्म के मामले में 22% की कमी एवं चोरी के मामले में 19% की कमी इस बात का प्रमाण है।जिले में कोटपा एक्ट के तहत 608 लोगों पर कार्यवाही की गई है तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब, नशे या अन्य कारणों से 974 प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय में प्रकरण भेजा गया । जिस पर प्रत्येक को 10 हजार रुपए का भारी-भरकम जुर्माना अदा करना पड़ा है। वही नशे के विरुद्ध अभियान के तहत लगभग एक करोड़ रुपयों से अधिक के नशीले पदार्थों की जब्ती गत 6 माह में की गई है जो एक रिकॉर्ड है। इसके साथ ही लोगों में नशे से दूर रहने एवं नशे में ग्रसित लोगों की सहायता के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान एवं काउंसलिंग द्वारा नशे के दुष्प्रभावों से बचने एवं उससे बाहर आने के प्रयास भी निरंतर जारी हैं । जो एक स्वस्थ एवं शांतिपूर्ण समाज की स्थापना करने में अपना संपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आमजन से इस महा अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी एवं अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने की अपील की है।

close