CG NEWS: निजात अभियानः डेढ़ किलो से अधिक गांजा पकड़ाया

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर ।  निजात अभियान के तहत् तोरवा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी  है।  आरपीएफ एवं टीओपीबी टॉस्क टीम के साथ मिलकर  कार्यवाही की गई । ज़िसमें  अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला आरोपी तोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ा।  आरोपी के कब्जे से कुल 1 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा ज़ब्त किया गया ।  आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई  । थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने लगातार कार्यवाही की जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस के म़ुताब़िक एसपी  संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है ।  जिसके तहत थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है । इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति , बाबू नगर आरपीएफ कालोनी रोड के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है । इस सूचना पर आरपीएफ टीओपीबी टॉस्क टीम व थाना तोरवा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया  । जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम बजरंग गोड उर्फ आदित्य पिता लखन गोड उम्र 19 साल साकिन शीतला मंदिर के पीछे बंधवापारा थाना सरकंडा बिलासपुर बताया । जिसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है । आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, आरपीएफ निरीक्षक  भास्कर सोनी, भारी टीओपीबी टॉस्क टीम उनि. कुलदीप सिंह, सउनि भरत लाल राठौर ( थाना तोरवा ), प्र. आरक्षक रमेश पटेल (आरपीएफ), आरक्षक अशोक चंद्राकर, रामलाल राठौर यशपाल टंडन का सराहनीय योगदान रहा। I

close