TS सिंहदेव का भी दौरा कार्यक्रम जारी, जानिए कब कहां जाएंगे TS बाबा ?

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के दौरे का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है।  जिसमें वे कब कहां जाएंगे, इसको लेकर तारीख जारी कर दिया गया है.
04.05.2022 (बुधवार)
08:00 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड रायपुर से दन्तेवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे
09:30 बजे दन्तेवाड़ा आगमन के बाद दन्तेश्वरी माता मंदिर दर्शन
10:00 बजे सर्किट हाउस दन्तेवाड़ा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात और स्वल्पाहार
11:00 बजे दन्तेवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में समीक्षा बैठक
17:30 बजे दन्तेवाड़ा से जगदलपुर हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से
18:00 बजे जगदलपुर हवाई पट्टी आगमन के बाद सर्किट हाउस जगदलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ भेंट और भोजन रात्रि विश्राम

05.05.2022 (गुरुवार)

09:00 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन. जी.ओ. और सामाजिक संगठनों से मुलाकात
11:00 बजे विभागीय समीक्षा बैठक और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
17:00 बजे जगदलपुर हवाई पट्टी से कांकेर के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से
17:30 बजे कांकेर आगमन पश्चात सर्किट हाऊस कांकेर में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं भोजन और रात्रि विश्राम

06.05.2022 (शुक्रवार)

09:00 बजे कांकेर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस और एन.जी.ओ. और सामाजिक संगठनों से मुलाकात
11:00 बजे कांकेर कलेक्ट्रेट परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक
16:00 बजे कांकर से भीमा कोटेश्वर मंदिर, नगरी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से
16:30 बजे भीमा कोटेश्वर मंदिर, नगरी आगमन एवं दर्शन
17:00 बजे भीमा कोटेश्वर मंदिर नगरी से धमतरी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से
17:30 बजे धमतरी आगमन पश्चात सर्किट हाउस धमतरी में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं भोजन रात्रि विश्राम.
07.05.2022 (शनिवार)
09:00 बजे धमतरी सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन.जी.ओ. और सामाजिक संगठनों से मुलाकात
11:00 बजे धमतरी कलेक्ट्रेट परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक
17:00 बजे धमतरी से रायपुर के लिए प्रस्थान – सड़क मार्ग से
18:00 बजे रायपुर आगमन.

कोविड-19 संकट के बीच प्राइवेट संस्थानों में कर्मचारियों की जबरन छंटनी, श्रमिक संगठनों ने की कठोर कार्रवाई की मांग
READ