CG News-कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक 25 को

Shri Mi
2 Min Read

CG News/कोण्डागांव। मतदान कर्मियों का पारिश्रमिक भुगतान एवं निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार को लेकर कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक 25 नवम्बर को दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

विधानसभा निर्वाचन 2023 के मानदेय भुगतान एवं निर्वाचन प्रक्रिया में पर्याप्त सुधार की मांग को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा कोंडागांव द्वारा 25 नवंबर शनिवार को समय दोपहर 3 बजे कोंडागांव में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आहुत की गई है। 

उक्त बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2023 जिला कोंडागांव के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के मानदेय भुगतान, मतदान के लिए बनाए गए रिजर्व  सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दल के अधिकारियो व कर्मचारीयों की पारिश्रमिक भुगतान,  मास्टर ट्रेनर्स एवं निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों को मानदेय भुगतान सहित निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सामग्री वितरण एवं संग्रहण कार्य में सरलीकरण के साथ-साथ जिला मेडिकल बोर्ड के द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया, प्रशिक्षण स्थल इत्यादि के संबंध में बैठक आहुतकर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

उक्त आशय की जानकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला  नीलकंठ शार्दूल एवं जिला सचिव ऋषिदेव सिंह द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदान की गई ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close