CG News: BJP सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में हो सकती हैं ये घोषणाएं

Shri Mi
2 Min Read

CG News/रायपुर : भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव साय सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक को लेकर मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सुबह 11 बजे होने जा रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अलावा दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल होने वाले है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

5 साल सत्ता में बाहर रहने के बाद भाजपा सरकार की पहली बैठक में तीन ही नेता शामिल होने वाले हैं जो भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी से जुड़े कई महत्वपूर्ण घोषणाओं पर निर्णय ले सकते है।

अधूरी कैबिनेट की पहली बैठक में संकल्प पत्र के मुताबिक मोदी की गारंटी के रूप में किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने की घोषणा के साथ साथ रमन सरकार के कार्यकाल की दो साल के धान के बकाया बोनस की रकम को एकमुश्त भुगतान करेंगे।

महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की विवाहित महिला को साल में 12000 रुपए देने की पहली किस्त भी जारी हो सकती है।

साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर की भी घोषणा प्रस्तावित है। इसके अलावा राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान देय तिथि से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी किया जा सकता है।

इस बैठक में कोई भी अनुभवी मंत्री शामिल नहीं होगा। क्योंकि निर्वाचित विधायकों में से सिर्फ मुख्यमंत्री के साथ दो विधायको ने गोपनीय और पद की शपथ ली है। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि दर्जनों मंत्रालयों के अफसर के साथ यह पहली औपचारिक बैठक भी हो सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close