Transfer के लिए शिक्षक करेंगे जोड़-तोड़,स्कूल शिक्षा ने DEO को दिए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में तबादले के लिए शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। तबादले के लिए शिक्षकों को ऑफलाइन ही आवेदन करना पड़ेगा।वही ट्रांसफर का ऑर्डर ऑनलाइन जारी होगा। तबादले का रास्ता साफ होते ही शिक्षकों में अब इसके लिए होड़ लग जाएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि कई शिक्षक लंबे समय से स्थानांतरण नहीं होने से परेशान थे। कई शिक्षक ऐसे हैं जो दूरस्थ इलाकों में पदस्थ हैं और वह कई तरह की परिवारिक दिक्कतों के चलते अपने गृह ग्राम के आसपास और पसंद के स्कूलों में स्थानांतरण जा रहे थे।अब सरकार उन्हें राहत देते हुए ट्रांसफर में लगे बैन को हटा दिया है।

जिला स्तर पर ट्रांसफर के लिए आवेदन भी शुरू हो चुकी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर को लेकर निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने ट्रांसफर नीति के आधार पर जिला स्तरीय ट्रांसफर हेतु चेक लिस्ट तैयार कर सभी जिलों को भेज दिया है। जिला स्तर पर तबादले 16 अगस्त से 10 सितंबर तक होंगे जबकि राज्य स्तर पर ट्रांसफर के लिए 10 से 30 सितंबर का समय दिया गया है। ऐसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे जिनके फलस्वरूप कोई स्कूल शिक्षकविहीन या एकल शिक्षकीय हो जावे। किसी स्कूल में विषय को पढ़ाने वाले शिक्षक ना हो और किसी स्कूल में छात्र शिक्षक अनुपात 40 से अधिक या 20 से कम हो जाए।

6 महीने पहले स्कूल शिक्षा में ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की व्यवस्था शुरू की थी। इस व्यवस्था के बाद 9 हजार से अधिक आवेदन ऑनलाइन मिले लेकिन केवल चहेतो के ही तबादले हुए।शेष आवेदन अभी भी लंबित है। प्रतिबंध के बाद भी कोरोना काल में स्कूल बंद के दौरान बड़ी संख्या में ट्रांसफर हुए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close