CG-टीकाकर्मियों ने घेरा सीएमएचओ कार्यालय, प्रति टीकाकरण दिवस 2 सौ रुपए मानदेय पर भड़के टीकाकर्मी

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ नर्सिंग संगठन और अजीत जोगी युवा मोर्चा ने शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय का घेराव किया। युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता टीका कर्मियों के साथ पहले रिक्शा चलाते हुए कार्यालय पहुंचे फिर उस का घेराव किया। आंदोलनकारी राज्य टीकाकरण अधिकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देश से नाराज है। 25 अगस्त को जारी आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत टीका कर्मियों को प्रति सत्र 48 से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किए जाने पर मानदेय राशि प्रति टीकाकरण दिवस 200 रुपए दिया जाएगा। वही शून्य टीकाकरण की स्थिति में मानदेय नहीं दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस आदेश के बाद से टीका कर्मियों में नाराजगी है। टीका कर्मियों ने सीएमएचओ का घेराव किया और आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू जिला अध्यक्ष अजय देवांगन और जोगी छात्र संगठन जिला अध्यक्ष अविनाश साहू ने कहा कि सरकार यदि तत्काल इस आदेश को वापस नहीं लेती तो जोगी कांग्रेस राज्य भर के करीब 60 हजार टीका कर्मियों के साथ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close